Relationships

अपने पार्टनर को ठीक से समझना है तो जरूर करें ये काम, कभी नहीं होगी कोई परेशानी

न्यूज़ट्रेंड वेब डेस्क:  रिलेशनशिप्स में एक-दूसरे को प्यार करना या एक-दूसरे का सम्मान करना जितना जरूरी है उतनी ही जरूरी होता है एक-दूसरे को समझना भी एक हेल्दी रिलेशन तभी बनता है जब आप अपने पार्टनर को बेहतर ढंग से समझ सकें। तो अगर आप भी किसी नए रिलेशनशिप में हैं या काफी वक्त से अपने पार्टनर को ना समझ पाने को लेकर परेशान हैं तो हम आपको बताएंगे वो बातें जिनके जरिए आप अपने पार्टनर को अच्छे से जान पाएंगे।

ऐसा माना जाता है कि जो कपल साथ में ट्रैवल करते हैं उनका बांड काफी अच्छा होता है। और ऐसा सिर्फ माना नहीं जाता है बल्कि ऐसा एक सर्वे के मुताबिक भी ये पाया गया है कि जो पार्टनर साथ में ज्यादा ट्रैवल करते हैं, वे ट्रैवल ना करने वालों की अपेक्षा ज्यादा खुश रहते हैं।

बता दें कि आम दिनचर्या में हर कोई काफी व्यस्त रहता है उसके पास डेली के काम होते हैं जो उनको निपटाने होते हैं। ऐसे में एक-दूसरे को जानने के लिए समय देना और समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन जब आप अपनी व्यस्त जीवन शैली से समय निकाल कर घूमने जाते हैं तो आप अपना पूरा समय अपने पार्टनर के साथ बिताते हैं। जिससे उससे जानने में आसानी होती है।

मनोवैज्ञानिकों की मानें तो यदि किसी पार्टनर को अपनी कंपैटिबिलटी टेस्ट करनी है तो घूमने जाना उसका सबसे आसान और बेहतक तरीका होता है। यूएस ट्रैवल एसोसिएशन ने पाया है कि साथ-साथ घूमने वाले कपल्स, ना घूमने वाले कपल्स के मुकाबले ज्यादा खुश और रोमांचित रहते हैं।

तो चलिए अब आपको बताते हैं कि किस तरह से आप साथ ट्रैवल कर के अपने पार्टनर की किन बातों को अच्छे से जान सकते हैं जो आपके जीवन को और सरल और सुखी बना देगा।

मिलता है बातें करने का समय

जब आप अपने पार्टनर के साथ ट्रैवलिंग पर जाते हैं तो प्लेन की सीट से लेकर उस जगह तक जाने के बीच का जो समय होता हैं उसमें आप आराम से बाते कर सकते हैं। इसके अलावा जब आप किसी नई जगह पर जाते हैं तो वहां जाकर रूकने से लेकर खाने तक हर तरह की बातें आपके पार्टनर के साथ होती हैं। जिससे आप अपने पार्टनर की पसंद-नापसंद को जान सकते हैं।

अगर आपको किसी भी चीज में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो उसके बारे में आप अपने पार्टनर को बताएं और बातों को शेयर करें। इसके साथ ही अपनी बात कहने के साथ आपको अपने पार्टनर की बात को सुनना भी चाहिए।

समझौते

बता दें कि हर कोई एक जैसा नहीं होता है, हर मामले में हर किसी को सोच अलग होती है। हर किसी चीज को देखने का नजरिया भी अलग होता है जिस वजह से कई बार आपस में मतभेद हो जाते हैं। लेकिन इन सबके बीच एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि यदि इस तरह की कोई परिस्थिति पैदा हो रही है तो आपको समझौता कर लेना चाहिए ताकी लड़ाई आगे ना बढ़े। किसी बात की जिद करके बैठ जाना सिर्फ चीजों को खराब ही करता है। तो यदि ऐसे में आप और आपका पार्टनर समझौता करके बातों को संभाल लेता है तो ये काफी अच्छी बात है।

एक-दूसरे की खर्चे की आदतें

जब दो लोग साथ में होते हैं तो किसी को पता नहीं होता कि कौन कितना खर्च करता है। ऐसे में अगर आप बाहर घूमने गए हैं तो आपके लिए अपने पार्टनर की खर्चे की आदत पता लगाने का ये सबसे बेहतरीन तरीका है। ट्रैवल के दौरान आपका पार्टनर किस तरह से खर्च करता है ये बात आपको अच्छे से पता लग जाएगी।

बता दें कि यह छोटी-छोटी बातें आपके रिश्ते को मजबूत बनाती हैं। जिसकी वजह से आप और आपका पार्टनर हमेशा खुश रहता है।

Back to top button