Interesting
उम्र है 32 साल और रोज कमाता है 29 करोड़, बिल गेट्स को किया पीछे
जुकरबर्ग कमाई के मामले में दुनिया के सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स से भी आगे हैं।
CNBC बिजनेस वेबसाइट के मुताबिक, मार्क एक दिन में 29 करोड़ रुपए कमाते हैं।
उनकी यह कमाई दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स से 6 करोड़ रुपए प्रति दिन ज्यादा है।
एक एनालिसिस के मुताबिक, 32 साल के मार्क जुकरबर्ग ने जब से इन दुनिया मे कदम रखा
है.तब से अभी तक की पूरी जिंदगी में प्रति दिन 44 लाख डॉलर प्रतिदिन यानी 29 करोड़
रुपए की कमाई है।
जो कि फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर बिल गेट्स से भी ज्यादा है।