Interesting

कोई पहनता है 68 लाख का जूता तो किसी के पास है 20 लाख की घड़ी, बॉलीवुड में सबसे सस्ते हैं भाईजान

महंगी और बढ़िया चीजें पहनने का शौक किसे नहीं होता. खासतौर पर जब इंसान मेहनत करता है तो वह अपने लिए बेहतर से बेहतर चीजें खरीदना चाहता है. ऐसा ही कुछ होता है हमारे बॉलीवुड स्टार्स के साथ. दिन रात मेहनत करके वह पैसा कमाते हैं ताकि अपने शौकों को पूरा कर सकें. बॉलीवुड में वैसे भी आजकल फैशनेबल और ट्रेंडी दिखने की होड़ सी लगी रहती है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स महंगे-महंगे कपड़े और जूते लेने से भी नहीं कतराते. कुछ बॉलीवुड स्टार्स के कपड़ों और जूतों का दाम इतना ज्यादा होता है जिसमें एक आम व्यक्ति आराम से 2BHK फ्लैट खरीद ले. आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड सितारों के कुछ महंगे-महंगे शौकों के बारे में बताने जा रहे हैं.

रणवीर सिंह

अपने अजीबोगरीब फैशन की वजह से रणवीर सिंह अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं. लेकिन आपको बता दें रणवीर के शौक इंडस्ट्री में सबसे महंगे हैं. रणवीर के पास 1000 से भी ज्यादा जूतों का कलेक्शन है जिसमें 68 लाख से लेकर करोड़ों तक के जूते मौजूद हैं.

करण जौहर

इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर भी शौक के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. आप Louis Vuitto, Stela Mccartney, Donatella Versace और दुनियाभर के जितने महंगे ब्रांड्स के नाम जानते हैं वह सब करण जौहर के पास मौजूद है. ऐसा एक भी ब्रांड नहीं है जिसका कपड़ा या जूता करण के पास न हो. इन सब की कीमत 89 से लेकर करोड़ों तक जाती है.

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर को भी महंगे जूतों का शौक है. रणबीर ने कुछ दिनों पहले वाइट रंग का एक स्नीकर पहना था जिसकी कीमत 3781 डॉलर यानी 2,74,691 रुपये है. ये शूज अमेरिकी फैशन डिज़ाइनर ने डिज़ाइन किया है जिस पर जिप टैग लगा हुआ है.

वरुण धवन

GQ अवार्ड के दौरान पता चला कि वरुण को महंगी घड़ियों का शौक है. उन्होंने ‘Audemars Piguet Royal Oak Offshore Chronograph’ की घड़ी पहन रखी थी जिसकी कीमत 18 से 20 लाख के बीच होती है.

सुहाना खान

शाहरुख़ खान की साहबजादी सुहाना खान को भी महंगी चीजों का शौक है. हाल ही में शाहरुख़ खान के 52 जन्मदिन पर बेटी सुहाना एक वाइट कलर के टी-शर्ट में स्पॉट हुई थीं. उन्होंने Givenchy ब्रांड की टी-शर्ट पहनी थी जिसकी कीमत 50,219 रुपये है.

शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान भी महंगी चीजें पहनने के मामले में किसी से कम नहीं हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि उनके स्वेटर की कीमत 42 हजार रुपये है. इसके अलावा उन्हें महंगी जीन्स और जैकेट का भी शौक है.

सलमान खान

आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड में सबसे सस्ते हैं. जहां आज के आये हुए स्टार्स को महंगे जूतों और घड़ियों का शौक है वही सालों से बॉलीवुड में नाम कमाने वाले सलमान 500 से लेकर 550 तक की टी-शर्ट्स पहनते हैं. इतना ही नहीं, वह अपनी ब्लैक शर्ट को भी कई मौकों पर रिपीट कर देते हैं.

पढ़ें कहर ढाती हुई न्यू ईयर पार्टी में पहुंची सुहाना खान, तो मुड़कर देखने के लिए मजबूर हुए लोग

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button