Trending

Propose Day: इन मैसजों को भेजकर करें अपना इजहारे मोहब्बत

न्यूज़ट्रेंड वेब डेस्क: फरवरी जिसे प्यार का महीना भी कहा जाता है। इस महीने के पहले हफ्ते से ही शुरू हो जाता है वैलेंटाइन डे वीक, जिसके बाद हफ्ते के सातों दिन एक के बाद एक अलग-अलग दिन मनाए जाते हैं। बता दें सबसे पहले आता है रोज डें, जिसमें आप जिसे पसंद करते हैं उसे रोज डें। फिर उसके अगले दिन आता है प्रपोज डे, यानी की अपने प्यार का इजहार करने का दिन।

वैसे किसी को प्यार करने में कोई बुराई नहीं हैं लेकिन कई लोग काफी शर्मीले किस्म के होते हैं जो सामने से जाकर अपने मन की बात नहीं बता पाते हैं। लेकिन आज का ये दिन है प्यार के इजहार का तो इस मौके को बिल्कुल मत छोड़िए और अगर आप सामने से अपने मन की बात किसी को नहीं बता पा रहे हैं तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं हैं। आज हम कुछ ऐसे मैसेजेस बताएंगे जिनको भेजकर आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

हिंदी मैसेजेस

उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ही ज़रूरी है।

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी,
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक जिंदगी है,
मैं तुम्हारे साथ रहूंगा
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूं।

काश आपकी सूरत इतनी प्यारी न होती,
काश आपसे मुलाकात हमारी न होती
सपनों में ही देख लेते हम आपको,
तो आज मिलने की बेकरारी न होती।

हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं,
क्योंकि हम उनकी हां या ना से डरते हैं,
अगर उन्होने हां कर दी तो खुशी से मर जाएंगे
और अगर ना कर दी तो रो-रो कर मर जायेंगे।

दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया है दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है।

तुम्हारी निगाहें क्या कमाल करती है,
कभी हकीकत तो कभी अफ्साने बयां करती है,
थम सी जाती है उस पल धड़कने,
जब तुम्हारी झुकी पलके मोहब्बत का इज़हार करती है।

मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए,
क्या तुम मुझसे शादी करोगी।

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था।

इंग्लिश मैसेजेस

  • I give you all my love
    I promise to stay forever
    And remain true to you
    Happy Propose Day, my sweet Valentine
  • Love is not Something you find Love is Something that finds you.. I want to be with U until the sun falls from the sky.

  • On This Special Day I Want To Say, Grow Old long Wîth Me, The Best Îs Yet To Be. Wîll You Spend The Rest Of Your Lîfe Wîth Me? Happy Propose Day!
  • You’re the one that I wanted to find. I love you. You’re my only reason to stay alive… if that’s what I am.
  • Set a place for me in your heart and not in your mind for the mind easily forgets but the heart always remembers. I love you.

  • Love is not a word to say. Love is not a game to play. Love doesn’t start in April and ends in May. Love is yesterday, tomorrow and forever. Will you be mine to the eternal.
  • Your unique, your caring and your the best. And I am the luckiest to have you in my life! Happy Propose Day My Sweet Heart!

  • So stay with me, and hold my hands until they’re tanned and truly creased. Stay with me, and tell me true: Love, will you be mine?
  • Love is passionate, love is blind, there is no better promise I can make, that I will be the best you can find. Happy Propose Day!

Back to top button