Politics

केजरीवाल ने कहा “मोदी और शाह की जोड़ी देश के लिए है खतरा”

जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपना हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर तेज करते जा रहे हैं चिटफंड मामले में सीबीआई की कार्यवाही के खिलाफ ममता बनर्जी के धरना पर बैठते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उनका इस कदम पर पूरा पूरा समर्थन किया है टीएमसी के स्टैंड का पक्ष लेते हुए इस मुद्दे पर खड़े हैं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मोदी सरकार के बारे में यह कहा है कि यह प्रदेश सरकार के कामकाज में दखल अंदाजी कर रहे हैं लोकसभा चुनाव जैसे ही करीब आते जा रहे हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना हमला तेज कर रहे हैं।

दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार के दिन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद में सीवर नाली और सड़कों के निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे तब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा था इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की जोड़ी को लोकतंत्र के लिए खतरा भी बताया है और उन्होंने कहा था कि यह दोनों हिटलर की तरह संविधान बदल सकते हैं केजरीवाल ने कहा था कि नरेंद्र मोदी और शाह की जोड़ी कभी भी देश के हित में संविधान को नहीं बदलने देगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए कई इलाकों में जा-जा कर वोट मांगने में लगे हुए हैं अरविंद केजरीवाल दिल्ली में वोट बैंक का गणित समझाते हुए लोगों के सामने बीजेपी सरकार के 5 साल पर जमकर सवाल खड़ा किया है मुस्तफाबाद में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से लोकसभा प्रभारी दिलीप पांडे के लिए वोट मांगते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पिछले 5 सालों में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने देश का बुरा हाल कर दिया है इतना तो पिछले 70 सालों में भी नहीं हुआ था उन्होंने कहा कि अगर मोदी और अमित शाह की जोड़ी वर्ष 2019 में जीत जाती है तो देश का बच पाना बहुत ही मुश्किल है यह दोनों मिलकर चुनाव बंद कर देंगे और संविधान को ही बदल डालेंगे मोदी और अमित शाह ने मिलकर यह योजना बना रखी है, इन दोनों की जोड़ी देश के लिए जहर के सामान है यह देश में जहर घोल कर रख देंगे।

Back to top button