Spiritual

आपके सपने देते हैं आपको भविष्य से जुड़े ख़ास संकेत, जानिए क्या हो सकते हैं इन सपनों के अर्थ

हम इंसान दिन भर भाग दौड़ करते हैं ताकि परिवार को खुश रख सकें और उन्हें कमा कर रोटी खिला सकें. ऐसे में रात होते होते हमारा शरीर क्काफी थक जाता है. इस अवस्था में अच्छीऔर गहरी नींद लेना हमारे लिए जरूरी होता है. जब हम सोते हैं तो हमारा शरीर आराम की स्तिथि में रहता है जबकि हमारा दिमाग हमारे सोने के बाद भी काम करना बंद नहीं करता और निरंतर चलता रहता है. ऐसे में सोते हुए हमारे दिमाग में कईं प्रकार के अच्छे और बुरे विचार आते रहते हैं जिन्हें हम सपनों के रूप में देखते हैं. कुछ सपने इतने डरावने होते हैं कि हमारी अच्छी खासी नींद को खराब कर देते हैं. वहीँ कुछ सपने हमे देर तक सोने को मजबूर कर देते हैं.

विशेषज्ञों द्वारा की गई रिसर्च के अनुसार दुनिया में हर इंसान सपने देखता है. हर इंसान के सपने का कुछ न कुछ ख़ास अर्थ भी आवश्य ही होता है जो उसे भविष्य में होने वाली घटनाओं के संकेत देता है. ऐसे में इन सपनों के अर्थ अच्छे और बुरे दोनों हो सकते हैं. साइंस का यह मानना है कि हम अक्सर सपने में उन्ही लोगों को देखते हैं, जिनका हकीक़त में हमसे कोई न कोई नाता जरुर होता ही है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके अर्थ आपके भविष्य की ओर संकेत देते हैं.  तो चलिए जानते हैं आखिर कौन सा सपना हमारे उज्जवल भविष्य की निशानी है और कौन सा सपना हमारे लिए बुरा साबित हो सकता है.

सपने में काजल लगाते हुए देखना

काजल स्त्री का श्रृंगार है. यह आंखों को ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा द्देता है. लेकिन यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में आपको काजल लगाते हुए देखता है तो यह आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है. सपने में काजल लगाते हुए नजर आने का मतलब यह है कि हमें आने वाले समय में कईं संकटों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही यह हमारी नूरी सेहत अर्थात बीमारी का भी संकेत देता है. ऐसे में यदि आपको कोई अपने सपने में काजल लगाते हुए देख लेता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए.

सपने में चश्मा लगाना 

चश्मा आज की जनरेशन का फैशन बन चुका है. दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने का ट्रिप बनता है तो हम रास्ते में चश्मा जरुर पहनते हैं. लेकिन यदि आप अपने सपने में खुद को चश्मा लगाए हुए देखते हैं तो यह अआपके उज्जवल भविष्य की ओर इशारा करता है. इस सपने का अर्थ यह है कि आप्को बहुत जल्द ज्ञान की प्राप्ति होने वाली है और अच्छे परिणाम देखने को मिलने वाले हैं.

जलता हुआ दीपक देखना 

जलता हुआ दीपक घर में उजाले अर्थात खुशियों का संकेत देता है. ऐसे में यदि अगर हम सपने में जलता हुआ दीया देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि बहुत जल्द हमे धन की प्राप्ति होने वाली है और हम मालामाल होने वाले हैं. इसके इलावा यदि सपने में आप गोबर देख लें तो इसका मतलब है कि आपको अपने पशुओं से लाभ की प्राप्ति हो सकती है.

Back to top button