शादी के बाद ये 5 काम करने से मुश्किल में पड़ सकते हैं आप, पछताने से बेहतर है आज ही जान लें
शादी का सपना हर कोई देखता है. हर किसी को अपने इस खास दिन का इंतज़ार रहता है. शादी का नाम आते ही लोगों के मन में लड्डू फूटने लगते हैं. लड़के-लड़कियां दोनों को अपनी शादी की बहुत जल्दी होती है. लेकिन शादी के बाद जिंदगी वैसी नहीं रहती. शादी हो जाने के बाद संबंधों में बदलाव आता है. जो बातें पहले आपके पार्टनर को मजाक लगती थीं अचानक उसके लिए गंभीर हो सकती हैं. इसलिए शादी के बाद थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत होती है. शादी के बाद कुछ बातों का जिक्र भूलकर भी अपने पार्टनर से नहीं करना चाहिए. ये बातें करने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं.
शादी में होने वाला खर्च
शादी में होने वाले खर्च के बारे में भूलकर भी अपने पार्टनर से जिक्र न करें. हर शादी में खर्च होता है. बार-बार उसी बात पर विवाद करना ठीक नहीं है. ध्यान रहे कि शादी में दोनों पक्ष का खर्चा होता है. ये बात अलग है कि लड़कीवालों को थोड़ा ज्यादा करना पड़ता है लेकिन ये उनका फर्ज है.
रिश्तेदारों का मजाक
रिश्तेदारों का भूलकर भी मजाक न बनायें. आपकी ये बात आपके पार्टनर को बुरी लग सकती है. लड़की या लड़के के घरवालों का मजाक बनाना सही नहीं है. इसलिए दोनों को चाहिए कि वे एक-दूसरे के घरवालों के बारे में बातें करके मजाक न बनायें. ऐसी कोई बात है भी तो उसे अपने तक रखें. याद रखें कि अपने घरवालों के बारे में बुरी बातें किसी को भी अच्छी नहीं लगती.
पूर्व प्रेमी से तुलना
शादी के बाद अपने पार्टनर की तुलना अपने पूर्व प्रेमी से कतई न करें. पूर्व प्रेमी से तुलना कोई भी बर्दाश्त नहीं कर सकता. नई-नई शादी में आपका यह तुलनात्मक रवैया आपके वैवाहिक जीवन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. चाहे लड़का हो या लड़की पूर्व प्रेमी या प्रेमिका के साथ तुलना कोई भी नहीं पसंद करता. इसलिए ऐसा करने से बचें.
दोस्तों की बुराई
शादी के बाद एक-दूसरे के दोस्तों की बुराई करने से भी बचें. किसी एक वाकये को लेकर बार-बार उसे ही बीच में लाना सही नहीं है. ऐसा करना आपके लिए ही खतरनाक साबित हो सकता है. शादी के बाद दोस्तों की अपनी जगह होती है और पार्टनर की अपनी. इन दोंनो के बीच बैलेंस बनाना होता है. लेकिन यदि आप बार-बार उनके दोस्तों की बुराई करेंगे तो याद रखें कि आपके भी कुछ दोस्त आपके पार्टनर को पसंद नहीं हो सकते हैं.
तेरा-मेरा करने से बचें
कई बार शादी के बाद लड़कियां ये कहने लगती हैं कि ये तुम्हारा काम है तो इसे तुम्हे ही करना चाहिए. ये बात बिलकुल सही है कि जिसका काम है उसी को करना चाहिए. लेकिन याद रखिये कि अब आप लाइफ पार्टनर हैं. पूरी जिंदगी आपको साथ बीतानी है. आपको एक साथ मिलकर चलना होगा. तेरा-मेरा करने लगेंगे तो परेशानी और बढ़ जायेगी.
पढ़ें: आखिर शादी के बाद क्यों तुरंत हनीमून पर निकल जाते हैं कपल्स? जानिये, कैसे हुई इसकी शुरुवात
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.