समाचार
राष्ट्रपति कोविंद ने मोदी सरकार की पेश की रिपोर्ट कार्ड, जानिए अभिभाषण की महत्वपूर्ण बातें
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही आज बजट सत्र की शुरुआत हो गई है राष्ट्रपति कोविंद ने अभिभाषण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के कार्यकाल का अब तक का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है उन्होंने सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को गिनवाया है साड़े 4 साल के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धताओं और योजनाओं की जानकारी सांसदों को दी है इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों की संख्या का भी आंकड़ा दिया है 1 फरवरी 2019 को मोदी सरकार अंतरिम बजट पेश करने वाली है आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से राष्ट्रपति के अभिभाषण की कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी बताने वाले हैं।
चलिए जानते हैं राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रमुख बातों के बारे में
- स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 9 करोड़ से भी अधिक शौचालय बनाए गए हैं।
- उज्वला योजना के अंतर्गत अब तक 6 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन दिए गए हैं।
- कड़ी मेहनत करने वाले मध्यम वर्ग के लोगों की पूंजी बढ़ाने और निवेश के लिए नए विकल्पों से उनकी आय और भी अधिक बढ़ाने के लिए सरकार ने कोशिश की है।
- अभिभाषण में राष्ट्रपति राजनाथ कोविंद ने कहा कि भारत ने सीमा पार आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करके अपनी नई नीति और नई रीती का परिचय दिया है।
- प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के अंतर्गत लगभग 21 करोड निर्धन लोगों को बीमा कवर प्राप्त हुआ है।
- प्रधानमंत्री की सौभाग्य योजना के अंतर्गत अभी तक लगभग 2 करोड मकानों को बिजली के कनेक्शन दिए गए हैं।
- तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं का जीवन भयमुक्त बनाने के लिए कोशिश की जा रही है तीन तलाक से जुड़े कानून को संसद से पारित करवाने का लगातार प्रयास हो रहा है।
- आयकर रिटर्न फाइल करने की बात की जाए तो 2014 से पहले जहां 3.8 करोड़ लोगों ने अपना रिटर्न फाइल किया था वही अब 6.8 करोड से अधिक लोगों ने आयकर रिटर्न फाइल किया है।
- नाबालिग बच्चियों के साथ शोषण के जघन्य अपराध को लेकर अपराधी को सजा के रूप में फांसी देने जैसा महत्वपूर्ण निर्णय किया गया है।
- पिछले साढ़े चार साल में सरकार ने लोगों को नई आशा और विश्वास दिलाया है इसके साथ ही देश का सम्मान भी बढ़ाया है।