Trending

सुबह उठ कर ना करें ये 5 काम, वरना पूरा दिन दुर्भाग्य का मिलता है साथ

कहते हैं इंसान को उसके कर्मों के अनुसार ही फल मिलता है. यदि हम किसी के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं तो बदले में ना केवल हमे मान सम्मान मिलता है बल्कि ईश्वर भी हमसे प्रसन्न रहते हैं और अपना आशीर्वाद सदैव हम पर बनाए रखते हैं. भगवान ने धरती पर दिन और रात बनाए है ताकि दिन में इंसान काम कर सके और रात के अंधेरे में आराम कर सकें. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति अपनी सुबह की शुरुआत शुभ कार्यों से करता है तो उसका पूरा दिन खुशनुमा बीतता है. आज हम आपको ऐसे 5 कामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सुबह करने से आप दुर्भाग्य की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए यदि आप समय रहते इन कामों को करना त्याग दें तो आपका ना केवल पूरा दिन बल्कि पूरी जिंदगी सुखद और शांत बीत सकती है.

इसके इलावा इन कामों को त्यागने से लक्ष्मी माँ हमसे प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर यह कौन से काम है जो आपकी अच्छी किस्मत के रास्ते का रोड़ा बन रहे हैं-

अधिक समय तक सोते रहना

बहुत से लोग सुबह उठने के लिए अलार्म लगाते हैं. ऐसे में यदि उनकी आँख खुल भी जाए तो वह अधिक देर तक सोने के लालच में बिस्तर नहीं छोड़ते. जबकि शास्त्रों के अनुसार हर मनुष्य को सुबह सूर्य उदय से पहले बिस्तर त्याग देना चाहिए और स्नान करके खुद का शुद्धुकरण करना चाहिए.इससे ना केवल आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा बल्कि आपका पूरा दिन तरों- ताज़ा और खुशियाँ भरा बीतेगा.

ना करें वाद विवाद

आज के समय में इंसान का गुस्सा ही उसका सबसे बड़ा शत्रु बन चुका है. लेकिन गुस्सा हमे हमारे अपनों से दूर कर देता है. ऐसे में यदि आप सुबह उठ कर घर या परिवार के किसी सदस्य पर अपना गुस्सा निकालते हैं या उनसे वाद-विवाद करते हैंतो उसका असर आपके पूरे दिन पर पड़ता है. इसलिए आप यदि सुबह की शुरुआत सबको हंसी देते हुए करेंगे तो आपका पूरा दिन खुशियों भरा बीतेगा.

गाली गलोच करना

हम में से बहुत से लोग अपने दिन भर की भडास अपने से नीचे स्तर के लोगों को गाली दे कर निकालते हैं. लेकिन गाली गलोच करना और बाकियों को नीचा दिखाना किसी पाप से कम नहीं है. ऐसे में यदि आप सुबह सुबह किसी के साथ गाली गलोच करके उसका दिल दुखाते हैं तो आपका खुद का पूरा दिन खराब चला जाता है.

झूठ बोलना

झूठ से कभी किसी का घर संसार नहीं बसाया जा सकता है. ऐसे में जो लोग सुबह उठ कर अपने दिन की शुरुआत झूठ से करते हैं, वह कभी भी खुश नहीं रह सकते. क्यूंकि कईं बार आपका एक झूठ जब आपके अपनों के सामने आता है तो उनका आप पर से विश्वास हमेशा के लिए उठ जाता है.

दुर्व्यवहार करना

सुबह उठ कर अपने बड़े बजुर्गों को प्रणाम करें और उनका आशीर्वाद लें. इससे विपरीत यदि आप सुबह उनके साथ बुरा व्यवहार करते हैं या फिर उनका अनादर करते हैं तो इसके पाप की सज़ा आपको जीवन भर नहीं मिलती और साथ ही आपका दिन खराब चला जाता है.

Back to top button