कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गरीबों को लेकर यह वादा किया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो हर गरीब के खाते में हर महीने एक निश्चित राशि दी जाएगी उनके खाते में हर महीने पैसे आएंगे, राहुल गांधी ने चुनाव से पहले एक बहुत ही बड़ा दाव खेला है उनका कहना है कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो देश के सभी गरीबों को न्यूनतम आमदनी की गारंटी दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावों से पहले एक बहुत बड़ा ऐलान किया है पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले कर्ज माफी का ऐलान करने वाले राहुल गांधी ने अब लोकसभा चुनाव से पहले न्यूनतम आय की गारंटी की बात कही है राहुल गांधी का यह बहुत बड़ा वादा है जिससे कांग्रेस की चुनावी तस्वीर में बदलाव आ सकता है राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर उद्योगपतियों के हितेषी और किसान गरीब विरोधी होने के तीखे आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में अगर कांग्रेस की सत्ता आती है तो गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार प्रदान किया जाएगा।
राहुल गांधी ने सोमवार के दिन ट्वीट करते हुए टि्वटर पर यह लिखा है कि हम एक नए भारत का निर्माण तब तक नहीं कर सकते जब तक हमारे लाखों भाई बहन गरीबी का सामना कर रहे हैं अगर आपका सहयोग मिला और 2019 में हमारी सत्ता को वोट दिया गया तो कांग्रेस भूख मिटाने और गरीबी को दूर करने के लिए हर व्यक्ति को न्यूनतम आय की गारंटी देगी यह हमारा आपसे वादा है, राहुल गांधी ने यह ऐलान छत्तीसगढ़ में किया है छत्तीसगढ़ के अटल नगर, नया रायपुर में आयोजित किसान आभार सम्मेलन को राहुल गांधी ने संबोधित करते हुए 2019 लोकसभा चुनाव के लिए जनता से यह बड़ा वादा किया है राहुल गांधी ने ऐसा भी कहा है कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कानून से लोगों को रोजगार भोजन का अधिकार और सूचना अधिकार कानून के तहत ब्यूरोक्रेसी के बंद दरवाजों को खोलने का काम कांग्रेस ने किया है अगर 2019 में उनकी सत्ता आती है तो वह आगे कदम बढ़ाएंगे और गरीबों को वह न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार दिया जाएगा।
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहते हुए कहा है कि दुनिया में किसी भी देश ने अभी तक न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार प्रदान नहीं किया है परंतु हिंदुस्तान के अंदर यह ऐतिहासिक कार्य कांग्रेस जरूर करने वाली है हर गरीब के खाते में हर महीने एक निश्चित राशि सरकार की तरफ से डाल दी जाएगी जिसकी वजह से गरीब एक बेहतर जीवन व्यतीत कर पाए।