कोई नेता नहीं जो PM मोदी का मुकाबला कर सके, विपक्षी एकता “बिना दूल्हे की बारात है”- शिवराज सिंह
शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोलते हुए यह दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा की जीत होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे उन्होंने विपक्षी एकता की तुलना बिना दूल्हे की बारात से की है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तारीफ करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से लोकसभा चुनाव के लिए बन रहे महागठबंधन पर निशाना साधा है मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी एकता को बिना दूल्हे की बारात बताया है और उन्होंने ऐसा कहा है कि विपक्षी दलों के पास ऐसा एक भी नेता मौजूद नहीं है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मुकाबला कर सके भाजपा के उपाध्यक्ष हाल ही में नियुक्त हुए शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एक लोकप्रिय नेता बताया है।
जब शिवराज सिंह चौहान जी से बीजेपी के भविष्य की भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पार्टी नेतृत्व जो भी फैसला लेगी उसे पूरा किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि मेरा मध्य प्रदेश से भावनात्मक तौर पर लगाओ है वह भावनात्मक रूप से मध्यप्रदेश से जुड़े हुए हैं आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाल ही में बनाया गया था शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विपक्ष में ऐसा कोई भी नेता नहीं है जो मोदी जी का मुकाबला कर सके हम सभी उनके साथ खड़े हैं और यह चुनाव जीतेंगे, वर्तमान समय में मोदी जी ना सिर्फ मेरे बल्कि पूरे देश के नेता है शिवराज सिंह चौहान को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद काफी चर्चाएं शुरू हो गई थी इस बार शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं विदिशा की मौजूद सांसद सुषमा स्वराज ने इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा के द्वारा जो भी तय किया जाएगा मैं उसको अपनी क्षमताओं के अनुसार पूरा करूंगा आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने से पहले विदिशा संसदीय सीट से 5 बार लोकसभा सदस्य रह चुके थे।