Trending

चाणक्यनीति: जीवन में सफल होने में मदद करेंगी चाणक्य की ये 10 बातें,नहीं करना पड़ेगा हार का सामना

आचार्य चाणक्य पाटलिपुत्र (जिसे अब पटना के नाम से जाना जाता है) के महान विद्वान थे. चाणक्य को उनके न्यायप्रिय आचरण के लिए जाना जाता था. इतने बड़े साम्राज्य के मंत्री होने के बावजूद वह एक साधारण सी कुटिया में रहते थे. उनका जीवन बहुत सादा था. चाणक्य ने अपने जीवन से मिले अनुभवों को चाणक्य नीति में जगह दिया है. चाणक्य नीति में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जिस पर यदि व्यक्ति अमल करे तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. सफलता निश्चय उसके कदम चूमने लगेगी. यदि व्यक्ति इन बातों का प्रयोग अपने निजी जीवन में करे तो उसे कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ेगा. इन नीतियों में सुखी जीवन का राज छुपा है. नीतियों में बताई गई बातें आपको कड़वी लग सकती है पर हैं बिलकुल सत्य. आज हम आपको चाणक्य की किताब चाणक्य नीति में लिखी कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो हमारे जीवन को एक सार्थक मोड़ दे सकती है. कौन सी हैं वो बातें आईये जानते हैं.

चाणक्य की कुछ खास नीतियां

  • चाणक्य के अनुसार, हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ अवश्य छुपा होता है. ऐसी कोई मित्रता नहीं जिसमें स्वार्थ न हो और ये एक कड़वा सच है.
  • इंसान अकेले इस दुनिया में आता है और अकेले इस दुनिया से जाता है. अपने अच्छे-बुरे कर्मों का फल भी खुद ही भुगतता है. नर्क या स्वर्ग भी वह अकेले ही जाता है.
  • यदि सांप जहरीला नहीं है फिर भी उसे खुद को जहरीला दिखाना चाहिए. यानी व्यक्ति को हमेशा योग्य दिखाना चाहिए.
  • अपनी आगे की योजना दूसरों को न बताएं. इसे राज ही रहने दें और उस पर अमल करें.
  • शिक्षा एक व्यक्ति की सबसे अच्छी मित्र है. एक शिक्षित व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलता है. शिक्षा के सामने सौंदर्य और यौवन परास्त हो जाते हैं.

  • भय को सामने देखकर उससे डरने की बजाय उस पर आक्रमण करके उसे नष्ट कर देना चाहिए.
  • किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी हैं जितना कि किसी अंधे व्यक्ति के लिए दर्पण.
  • कोई भी व्यक्ति अपने जन्म से महान नहीं होता. उसके कार्य उसे महान बनाते हैं.
  • जैसे एक सूखा पेड़ आग लग जाने पर पूरे जंगल को बर्बाद कर सकता है. ठीक उसी तरह परिवार में एक पापी पुत्र पूरे परिवार को बर्बाद कर सकता है.
  • भूत यानी पास्ट के बारे में पछतावा करने से कुछ नहीं होता और न ही व्यक्ति को अपने भविष्य यानी फ्यूचर के बारे में चिंतित रहना चाहिए. जो समझदार लोग होते हैं वह वर्तमान में जीने में यकीन रखते हैं.

पढ़ें इन 3 लोगों की मदद करना खुद के पैर कुल्हाड़ी मारने के बराबर है, जानिए चाणक्य नीति

तो ये थी चाणक्य द्वारा बताई गयी 10 जरूरी बातें जिस पर व्यक्ति अमल कर ले तो उसकी सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं. दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button