Bollywood

सालों बाद अमृता राव ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं ‘मैं हीरोईन नहीं बनना चाहती हूं, मैं तो बस….’

बॉलीवुड की अभिनेत्री अमृता राव ने सालों बाद पर्दे पर कमबैक किया है। अमृता राव फिल्मों से दूर नहीं हुई थी, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री में काम मांगना कभी नहीं आया और इसी वजह से वे इस फिल्म इंडस्ट्री से दूर होती चली गई। ऐसे में अब सालों बाद अमृता राव ने फिल्म ठाकरे से कमबैक किया है। फिल्म ठाकरे में अमृता राव की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है, लेकिन यह फिल्म लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ने में ज्यादा सफल नहीं दिखाई दे रही है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

अमृता राव ने अपने फिल्मी करियर में बहुत ही ज्यादा स्ट्रगल किया है, लेकिन आज भी वे एक बड़ी अभिनेत्री बन नहीं पाई। फिल्मी दुनिया में उनके नाम बस गिनी चुनी ही फिल्में है, जिसका दर्द भी उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बयां किया था। ऐसे में अब अमृता राव से एक से बढ़कर इंटरव्यू देती हुई नजर आ रही हैं, जिसमें वे खुलासे भी कर रही है। बता दें कि अमृता राव ने पहली बार अपनी ज़िंदगी का मकसद लोगों के सामने खोला है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर अमृता अपनी लाइफ से क्या चाहती हैं यानि उनकी ख्वाहिशें क्या है?

हीरोईन नहीं बनना चाहती हैं अमृता राव

हाल ही में एक इंटरव्यू में अमृता राव ने खुलासा करते हुए कहा कि वे एक हीरोईन नहीं बनना चाहती हैं, बल्कि सिर्फ एक कलाकार ही बने रहना चाहती हैं। अमृता राव कहती हैं कि हीरोईन बनना एक बड़ी बात है और उसके लिए बहुत सारी कुर्बानियां देनी पड़ती है, ऐसे में मैं सिर्फ एक कलाकार ही हमेशा बनी रहना चाहती हूं। साथ ही अमृता राव ने कहा कि फिल्म ठाकरे से भी मैं सिर्फ कलाकार ही बनी रही और इस फिल्म में मुझे हीरोईन नहीं बनाया, जोकि मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

फिल्म विवाह से हिट हुई थी अमृता राव

शाहिद कपूर के साथ अमृता राव ने कई फिल्म की है, जिसमें विवाह काफी हिट हुई। फिल्म विवाह से अमृता की एक अलग पहचान बनी थी। इस फिल्म में अमृता राव ने एक सीधी साधी बेटी और एक आज्ञाकारी बहू का किरदार निभाया था, जोकि लोगों के बीच खूब पसंद किया गया था। हालांकि, फिल्म विवाह के बाद अमृता राव कहीं गुम सी हो गई और बस कभीकभार सुर्खियों में किसी से वजह आ जाती थी, वरना गुमशुदा हो गई थी।

बॉलीवुड में नहीं आया मुझे काम मांगना – अमृता राव

इससे पहले अमृता राव ने एक इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड में अगर आपके पास कोई गॉडफादर नहीं है, तो आप यहां सफल नहीं हो पाते हैं और मैं भी इसी मेंं मात खा गई, वरना आज मैं कुछ और ही होती। अमृता राव ने कहा कि मुझे फिल्म से निकाल दिया गया था, क्योंकि एक फिल्म में किसी स्टार किड को डेब्यू कराना था। ऐसे में मेरे पास गॉडफादर नहीं था, जिसकी वजह से मैं मात खा गई।

Back to top button