Bollywood

इन फिल्मों को देखकर आपके अंदर भी आ जाएगी देशभक्ति, देखें फिल्मस की पूरी लिस्ट

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: आज 26 जनवरी हैं और आज के दिन स्कूलों से लेकर के ऑफिसों तक हर कोई तिरंगे वाले रंग के कपड़ों में दिखेगा और तो और ऑफिसेस भी इसी तर्ज पर सजे होंगे। बता दें कि बॉलीवुड भी इस देशभक्ति के रंग से सराबोर है। देशभक्ति की भावना हर एक के मन में कूट-कूटकर भरी हुई है। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जिनकों देखकर हर किसी के मन की देशभक्ति जग जाती है। तो चलिए आज आपको बताते हैं बॉलीवुड स्टार्स की देशभक्ति फिल्मों के बारे में।

मनोज कुमार

जब जीरो दिया मेरे भारत ने ये गाना आज भी २६ जनवरी और १५ अगस्त के मौके पर जरूर बजता हैं। बता दें कि मनोज कुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई देशभक्ति फिल्में की जिसकी वजह से उनका नाम भारत कुमार तक पड़ गया था। बता दें कि मनोज कुमार ने क्रांति, पूरब और पश्चिम, उपकार और शहीद जैसी फिल्मों में काम किया और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं।

आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने भी अपने फिल्मी करियर में कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। बता दें कि आमिर खान ने फिल्म सरफरोश, लगान, मंगल पांडे जैसी फिल्मों में काम किया और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि अक्षय ने बेबी, हॉलीडे, एयरलिफ्ट, रुस्तम और गोल्ड जैसी कई देशभक्ति  फिल्मों में काम किया और ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले एक्टर शाहरूख खान ने भी अपनी फिल्मी करियर में कई देशभक्ति फिल्मों में काम किया है। इनमें चक दे इंडिया, स्वदेश और वीर जारा जैसी फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थीं।

सनी देओल

बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले सनी देओल ने भी कई देशभक्ति फिल्मों में काम किया है। सनी की बॉर्डर, गदर और हीरो जैसी फिल्मों ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था।

Back to top button