गोविंदा की मां को पहले ही हो जाता था मौत का एहसास, कई सदस्यों की मौत की कर चुकी थीं भविष्यवाणी
सुपरस्टार गोविंदा इन दिनों बूरे दौर से गुजर रहे हैं। उनकी रिलीज हुई फिल्में जहां बॉक्स ऑफिस पर बूरी तरह फ्लॉप हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ उनके भतीजे की अचानक हुई मौत ने उन्हे सदमे में ला दिया है। बता दें कि गोविंदा के भतीजे जन्मेंद्र आहूजा का आकस्मिक निधन हो गया है जिससे गोविंदा का पूरा परिवार शॉक में है। उनकी डेड बॉडी यारी रोड स्थित अपॉर्टमेंट में पाई गई है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के चलते जन्मेंद्र का निधन हो गया। गोविंदा के लिए यह काफी सदमें से भरा पल है क्योंकि इससे पहले वह अपने परिवार की 11 मौत देख चुके हैं।
गोविंदा ने देखी है 12 सदस्यों की मौत
गोविंदा ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था कि वह अपने 11 फैमिली मेंबर्स की मौत देख चुके है। इतना ही नहीं इसमें उनकी एक बेटी भी शामिल है। गोविंदा ने बताया था कि अभी तक उनकी आंख के सामने 11 परिवार के सदस्य़ों की मौत हो गई है। उन्हें सबसे पहले एक बेटी भी हुई थी जो सिर्फ 4 महीने की थी और प्रीमेच्योर होने के कारण उसकी डेथ हो गई थी। गोविंदा ने बताया कि उनकी बेटी के अलावा पिता, मां, दो कजिन, जीजा और बहन की भी मौत देखी है।
उन्होंने बताया कि उनकी कंपनियां बंद हो चुकी है इसलिए उनके पास कोई काम नहीं था। साथ ही फैमिली मेंबर्स के गुजर जाने से काफी सारे लोगों की जिम्मेदारी उनके ऊपर थी। गोविंदा ने बताया कि उनके ऊपर हमेशा से इमोशनली और फाइनेंशियली प्रेशर रहा है। उन्होंने अपने परिवार को और इसके लोगों को संभाला है, लेकिन उनके घर में अचानक होने वाली मौत का सिलसिला रुकता नजर नहीं आता।
मां को पहले ही जाता था आभास
नंबर वन रहे गोविंदा ने बताया कि जब मेरी मां प्रोग्राम में जाती थी तो हमारी केयर पद्मा जीज करती थीं। पद्मा कृष्णा अभिषेक की मां है और कृष्णा गोविंदा के भांजे हैं। उन्होंने बताया कि जब आरती यानी की कृष्णा की बहन पैदा होने वाली थी तभी उनकी मां ने कहा था कि बेटी को जन्म देने के बाद तुम्हारी बहन नहीं बचेगी औऱ मौत हो जाएगी। ऐसा ही हुआ। इतना ही नहीं गोविंदा की मां ने अपने मौत की भविष्यवाणी भी की थी। उन्हें तीन महीने पहले ही पता लग गया था कि अब वह और नहीं जा पाएंगी और उनकी डेथ हो गई थी।
जिस वक्त गोविंदा की मां गुजरी उस वक्त वह फिल्म हीरो नंबर वन की शूटिंग कर रहे थे। गोविंदा मानते थे कि उनकी मां को चीजों का आभास हो जाता था। उन्होंने अब तक जितनी भविष्यवाणी की सब सच हुई। गोविंदा ने कहा कि उनकी मां ने कहा था कि 21 साल की उम्र में तू कमाल करेंगा और इसी उम्र में उनकी पहली फिल्म आई थी। 50 दिन बाद मैंने 49 फिल्में एक साथ साइन कर ली थी।
डेब्यू कर सकता है बेटा
गोविंदा ने 1987 में सुनीत से शादी कर ली। इसके बाद उन्हें एक बेटी हुई थी जो 4 महीने की होकर फिर मर गई थी। इसके बाद उनके दो बच्चे हुए बेटी नर्मदा और बेटा यशवर्धन आहूजा। नर्मदा की फिल्म रिलीज हुई, लेकिन ज्यादा चली नहीं वहीं यशवर्धन फिल्मों में आ सकते है। गोविंदा का खुद का करियर ग्राफ नीचे चल रहा है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म रंगीला राजा बॉक्स ऑफिस पर बूरी तरह पिट गई थी।
यह भी पढ़ें