Interesting

श्रीसंत ‘थप्पड़ कांड’ के 10 साल बाद हरभजन सिंह का बड़ा बयान, कहा-जिंदगी में यही चीज है जिसे वो’

एक पुरानी कहावत है ‘अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत’, इसका मतलब आप जोश में जो गलती कर जाते हो वो होश आने पर पता चलता है कि आपने सामने वाले के साथ कितना गलत किया है. असल में इस बात का अफसोस भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन स्पीनर हरभजन सिंह को है जिसने 11 साल पहले क्रिकेटर और एक्टर एस श्रीसंत को सबके सामने कैमरे पर थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद क्रिकेट जगत में खूब सनसनी फैल गई और श्रीसंत को कमजोर खिलाड़ी बताया गया था. श्रीसंत ‘थप्पड़ कांड’ के 10 साल बाद हरभजन सिंह का बड़ा बयान, हरभजन उस घटना के लिए बहुत अफसोस कर रहे हैं लेकिन अब ना वो दौर वापस आ सकता है और शायद ही हरभजन का रिश्ता श्रीसंत के साथ बेहतर हो सके.

श्रीसंत ‘थप्पड़ कांड’ के 10 साल बाद हरभजन सिंह का बड़ा बयान

बिग बॉस-12 के कंटेस्टेंट और क्रिकेटर एस श्रीसंत को थप्पड़ मारने पर हरभजन सिंह ने इस पर दुख जताया. आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच ये घटना घटी थी क्योंकि हरभजन सिंह मुंबई इंडियन्स और श्रीसंत किंग्स इलेवन की तरफ से खेलते थे. मैच के बीच ही किसी बात से नाराज हरभजन सिंह ने श्रीसंत को पिच पर ही थप्पड़ जड़ दिया, हालांकि बाद में किंग इलेवन के ड्रेसिंह रूम में हरभजन सिंह ने श्रीसंत से माफी भी मांगी थी. हाल ही में हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू दिया और उसमें उन्होंने अपनी गलती का पछतावा करते हुए एक बात कही.

हरभजन सिंह ने कहा, ‘यह एक गलती थी और मुझे इस पर बहुत दुख है. ऐसा नहीं होना चाहए था. श्रीसंत एक अच्छे व्यक्ति हैं और उनके पास बहुत स्किल्स हैं. श्रीसंत, उनकी पत्नी और उनके बच्चों को मेरी शुभकामनाएं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं, मैं अभी भी आपका भाई हूं.’ हरभजन ने आगे कहा, ‘अगर जिंदगी कोई एक मौका दे जिसमें मुझे कुछ ठीक करना हो तो वो स्लैपगेट होगा.’

बिग बॉस के फाइनलिस्ट रहे है श्रीसंत

35 साल के श्रीसंत ने भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर का बेहतरीन खेल खेला लेकिन उन्हें हमेशा अंडरस्टिमेट किया गया. बिग बॉस- में श्रीसंत ने बताया था कि उन्होंने मैच फिक्स नहीं किए थे उन्हें फंसाया गया था और इसके लिए वो अपने बीवी बच्चों की भी कसम खाने को तैयार थे लेकिन साथी कंटेस्टेंट्स ने उन्हें समझाया. इस शो के दौरान ही श्रीसंत ने अपने जीवन के कई राज खोले और तब ये सच्चाई सामने आई कि श्रीसंत असल में एक अच्छे इंसान हैं. श्रीसंत का क्रिकेट करियर इस वजह से खत्म हो गया था कुछ समय उन्हें जेल में भी गुजारना पड़ा था लेकिन अब वो एक बार फिर अपने फॉर्म में आए हैं श्रीसंत ने बिग बॉस के फाइनल तक खेला और आजकल खतरो के खिलाड़ी सीजन 9 में कंटेस्टेंट बनकर खतरों से खेल रहे हैं.

Back to top button