स्वामी ने ली राहुल पर चुटकी, कहा अपराध छुपाने पर हो सकता है मुकदमा
राजनीति की ताज़ा स्थितियों को देखें तो अब हर नेता की अपनी एक ऑडियंस होती है, बड़ी संख्या में फॉलोअर्स होते हैं. ट्विटर ने राजनीति को एक नया आयाम दिया है, कोई खबर ब्रेक करनी हो या किसी पर भड़ास निकालनी हो, किसी को अपने मन की बात कहनी हो या किसी पर चुटकी लेनी हो हर बार ट्विटर सुर्ख़ियों में होता है. ऐसे में हमारी इंडियन पॉलिटिक्स से कुछ लोग ट्विटर पर हमेशा अपनी जगह बनाये रहते हैं और उनकी ही वजह से हम अपना सोशल मीडिया गुलजार महसूस करते हैं. कल्पना कीजिये कि अगर भारतीय राजनीति में सुब्रमण्यम स्वामी ना होते तो कैसा होता या अगर राहुल गाँधी नहीं होते तो कौन होता हमारा एंटरटेनिंग सेलेब्रिटी?
कांग्रेस उपाध्यक्ष बोलने से पहले सोचते नहीं :
वैसे तो सुब्रमण्यम स्वामी अपने बयानों से अक्सर सुर्ख़ियों में छाये रहते हैं लेकिन विवाद भी हमेशा उनके इर्द गिरग घुमते रहते हैं, दूसरी तरफ राहुल गाँधी हैं वो बेचारे इतने भी बुद्धू नहीं जितना उन्हें समझा जाता है, राहुल गाँधी बोलें चाहे जो, लोग अपने ही हिसाब से उसका अर्थ निकालेंगे, खैर ऐसे में सबको लगने भी लगा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष बोलने से पहले सोचते नहीं और जब सोच लेते हैं तो कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि उनका मजाक बन जाता है.
राहुल गाँधी का कई बार मजाक बन रहा है :
इस बार संसद के शीतकालीन सत्र में काम तो कुछ नहीं हुआ पर राहुल गाँधी का कई बार मजाक बन गया, नोटबंदी पर संसद में गतिरोध और सरकार को घेरने का काम जोरशोर पर था तभी राहुल गाँधी बोल पड़े कि मेरे पास पीएम मोदी के निजी भ्रष्टाचार का सबूत है, इसपर पूरा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया टीआरपी के पीछे भागने लगा राहुल गाँधी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे, लेकिन अचानक बीजेपी के बड़बोले नेता सुब्रमन्यम स्वामी ने एक ट्वीट किया और ट्विटर का मिजाज़ और भी ज्यादा रंगीन हो गया. स्वामी ने एक ट्वीट करके राहुल के बयान पर चुटकी ली और कहा कि ‘अगर आपको किसी अपराध की जानकारी है और आप उसे छुपाते हैं तो आपके खिलाफ आपराधिक मुकदमा हो सकता है’
Buddhu has gone chicken after I threatened him of criminal action if he hides info about Offences committed which is in his knowledge
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 16, 2016
इससे पहले भी राहुल गाँधी के बयानों पर चुटकियाँ ली जा चुकी हैं, इसी सत्र में राहुल गाँधी ने एक दिन कहा था कि मैं बोलूँगा तो भूकंप आ जायेगा, राहुल के इस बयान का भी जमकर मजाक बनाया गया था