Bollywood

दीपिका ने रणवीर को इस सफलता पर दी अनोखे अंदाज में बधाई तो रणवीर ने कहा- तू जो मुझे…..

बॉलीवुड में पिछले साल यानी 2018 में कई फेमस बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शादी की, लेकिन बेस्ट कपल की बात करें तो नाम सामने आता है दीप वीर का। ऐसा इसलिए क्योंकि दीपिका और रणवीर एक दूसरे पर अपना प्यार लूटाने से बात नहीं आते। शादी के पहले भी दोनों का प्यार एक दूसरे के लिए दिखता था और शादी के बाद तो ये कपल हर जगह एक दूसरे पर अपना प्यार और हक जमाता है। हाल ही में दीपिका ने अपने पति रणवीर के लिए ऐसे ही अपना प्यार जताया औऱ बदले में रणवीर ने जो बात कही उसे दीपिका शर्मा गईं।

दीपिका ने कहा- तेरा टाइम आ गया

दरअसल हाल ही में रणवीर को देश की फेमस मैगजीन के नए एडीशन में जगह दी है । इस पर दीपिका ने रणवीर को उनके नए अंदाज मे बधाई देते हुए लिखा कि तेरा टाइम आ गया बेबी। दीपिका ने ऐसे लफ्जों का इस्तेमाल इसलिए किया क्योंकि बहुत जल्द रणवीर की फिल्म गली ब्वॉय आने वाली हैं। इस फिल्म का थीम है अपना टाइम आएगा और साथ ही फिल्म का एक ट्रैक भी इसी लाइन पर आधारित है। इस फिल्म को ध्यान में रखते हुए दीपिका ने रणवीर से कहा कि उनका टाइम आ गया है।

रणवीर ने दिया रिप्लाई

अब दीपिका ने जब प्यार की भाषा बोली है तो रणवीर कहां चुप रहने वाले थे उन्होंने भी तुरंत कमेंट करते हुए कहा कि तू जो मिल गई है मुझे। अब दीपिका शर्माती नहीं तो फिर और क्या करतीं। रणवीर ने अपनी सारी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी को दे दिया है। वह शुरु से ही दीपिका को अपना लकी चार्म मानते रहे हैं और जहां तहां अपना प्यार दीपिका पर जताते रहते हैं।हालांकि ऐसा पहली बार नही है जब दीपिका ने रणवीर को किसी सक्सेज के लिए चियर किया हो। इससे पहले सिंबा की सफलता पर भी दीपिका ने सिंबा स्टाइल में ही उनकी सक्सेज की बधाई उन्हें दी थी। वहीं रणवीर भी मानते हैं कि अगर जीवन में वह कुछ बन पाए हैं तो दीपिका की वजह से ही बन पाए हैं। वह तो दीपिका के कमफर्ट का इतना ख्याल रखते हैं कि उनके साथ उनकी ही अपार्टमेंट में रह रहे हैं। उन्होंने साफ कहा है कि दीपिका के सहज होने का वह ज्यादा ख्याल रखते हैं।

जल्द आने वाली है रणवीर की फिल्म

फिल्मों के बात करें तो रणवीर अभी सिंबा की सक्सेज मना रहे हैं। वहीं 14 फरवरी को गली ब्वॉय आ रही है। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट भी अहम रोल निभाते नजर आएंगीं। रणवीर की पिछली सभी फिल्में सुपरहिट रही हैं और पद्मावत में खिलजी के रोल के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अव़ॉर्ड भी मिला है।इस फिल्म में रणवीर ने निगेटिव रोल निभाया था।वहीं दूसरी तरफ दीपिका ने पद्मावत के बाद से किसी फिल्म में काम नहीं कियाहै। वह बहुत जल्द मेघना गुलजार के निर्देशन मे बन रही फिल्म छपाक में नजर आएंगी। यह फिल्म एसिड विक्टिम सर्वाइवर लक्ष्मी की कहानी है। इस फिल्म में वह लक्ष्मी का रोल करते नजर आएंगीं। दीपिका इन दिनों बॉलीवुड की टॉप लीडिंग एक्ट्रेस में से एक हैं। हालांकि फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार है जब वह रणवीर के साथ फिल्मों में नजर आएं।

यह भी पढ़ें

Back to top button