पिटाई के बाद दीपक कलाल को याद आई अपनी मर्दानगी, कहा- ‘दम है तो आओ, मर्द यहीं खड़ा है’
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ड्रामा क्वीन के खास दोस्त दीपक कलाल की खबर खूब वायरल हो रही है. दीपक की सरेआम पिटाई हुई और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. उस वीडियो में एक आदमी दीपक कलाल की बुरी तरह से पिटाई कर रहा था और वो वीडियो दीपक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो में दीपक दिख रहे थे और अब वो इस तरह की कोई हरकत नहीं करेंगे जिसकी वजह से समाज पर बुरा असर पड़े. पिटाई के बाद अब दीपक कलाल फिर लौट आए हैं और उर से लोगों को ललकार रहे हैं. पिटाई के बाद दीपक कमाल को याद आई अपनी मर्दानगी, दीपक सोशल मीडिया पर अपने उल्टे-पुल्टे वीडियो बनाते हैं और इस बाप तो उन्होंने हद ही कर दी.
पिटाई के बाद दीपक कलाल को याद आई अपनी मर्दानगी
दीपक कलाल की पिटाई का वीडियो तो खूब वायरल हुआ लेकिन अब वो एक बार फिर सोशल मीडिया पर लौट आए हैं. दीपक अपनी पिटाई के बाद फिर से वीडियो बनाने लगे और लगातार इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर रहे हैं. अपने एक वीडियो में दीपक कलाल धमकी देते हुए दिख रहे हैं और वीडियो में उन्होंने कहा, ”ये मर्द यहां पर खड़ा है, जिसको भी लड़ना है यहां आ जाओ.” देखिए वीडियो –
दीपक कलाल इस समय नोएडा सिटी सेंटर में हैं और इस वीडियो में दीपक बोल रहे हैं कि जिसे भी उनसे मिलना है वो नोएडा आ गए हैं और यहां पर उनसे जो लड़ना चाहता है उस मॉल में पहुंच जाए. उस वीडियो के अलावा भी दीपक ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें वो कबाब शॉप के बाहर खड़े होकर दुकान की तारीफ करते हुए नजर आए. इस वीडियो में दीपक का अंदाज वही पुराना है जो उनके बाकी वीडियो में दिखाई देता है. देखिए वीडियो –
इस वीडियो में दीपक कलाल ने एक कबाब की दुकान पर जाकर उसकी तारीफ की. तारीफ करते-करते दीपक अपने पुराने फॉर्म में आ गए और लोग उन्हें देख कर हंस रहे थे. इसके अलावा आपको बता दें कि दीपक कलाल ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक पेड़ पर यूरिन करते हुए वीडियो बनाया. उस वीडियो के बाद लोग नाराज हो गए थे और इसके बाद गुरुग्राम में नंदाल नाम के एक आदमी ने उनकी पिटाई कर दी थी. दोस्त की पिटाई के बाद राखी राखी सावंत ने अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा, ”मैं मानती हूं कि दीपक कलाल ने गलत किया है. लेकिन इस तरह से उनकी पिटाई नहीं करनी चाहिए. अगर दीपक की बात बुरी लगी तो उसकी शिकायत पुलिस में की जानी चाहिए थी.”