अनोखा मैच: दस खिलाड़ियों ने बनाया जीरो – फिर भी टीम ने बनाए 169 रन!
प्रिटोरिया/नई दिल्ली – कई क्रिकेट खिलाड़ियों को ‘अकेले’ ही मैच जीतने का श्रेय मिला होगा। लेकिन वास्तव में ‘अकेले’ अपने दम पे मैच जीताने का कारनामा एक महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने कर डाला है। दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 नेशनल गर्ल्स टी20 क्रिकेट में एक हैतरअंगेज मुकाबला देखने को मिला। इस टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दुर्लभ स्कोरकार्ड बना। Cricket’s unique scorecard.
क्रिकेट इतिहास का सबसे अनोखा मैच –
क्रिकेट साउथ अफ्रीका गर्ल्स अंडर-19 टूर्नामेंट के दौरान पुमालंगा और ईस्टर्नस के मैच के दौरान एक खिलाड़ी ने शतक मारा और 160 रन की पारी खेली। जबकि 8 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए, इसके बावजूद टीम 42 रनों से विजयी हुई। पुमालंगा टीम की ओर से शानिया ली स्वार्ट ने 160 रन की पारी खेली। उन्होंने नाबाद पारी में 86 गेंद का सामना किया और 18 चौके व 12 छक्के लगाए। मपुमलांगा की पारी में 9 रनों का अतिरिक्त योगदान रहा जबकि उसकी 8 खिलाड़ी बगैर खाता खोले आउट हुई। मपुमलांगा के 169/8 के जवाब में ईस्टर्न्स की टीम 6 विकेट पर 127 रन ही बना पाई।
shania- Lee swart- 160 runs.
क्रिस गेल के रिकार्ड की बराबरी –
स्वार्ट का स्कोर क्रिस गेल के 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हैमिल्टन मसाकाजा में 175 और 2016 में 162 के बाद ट्वेंटी -20 में तीसरी सबसे अच्छा स्कोर है। उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके और 12 छक्कें लगाए, जिसका मतलब यह है कि उन्होंने केवल बाउड्री से 144 रन बनाएं। स्वार्ट यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने चार ओवर में 21/2 विकेट लिया और पुमालंगा ने ईस्टर्नस को 42 रन से हराया।
इस मैच कि मजेदार बात ये है कि टीम की ओपनर शानिया-ली स्वार्ट ने ही अकेले 160 रन बना दिए, जबकि बाकी पूरी टीम 0 पर आउट हुई। बाकी 10 प्लेयर्स ने मिलकर सिर्फ 37 बॉल खेलीं और एक भी रन नहीं बना पाए। यह मैच दो दिन पहले ही क्रिकेट नेशनल्स टूर्नामेंट में हुआ।