क्या आप भी हैं गर्दन के कालेपन से परेशान, तो इन 3 घरेलू नुस्खे से तुरंत पाएं छुटकारा
अक्सर खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग चेहरे पर ज्यादा ध्यान देते हैं और इसलिए चेहरे पर तरह तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं। चेहरे को साफ करने के लिए लोग कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं, लेकिन जब बात गर्दन की आती है, तो ज्यादातर लोग शर्मिंदा होने लगते हैं। जी हां, गर्दन की सफाई पर ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते हैं और इसलिए गर्दन शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना काला रहता है। कई बार काले गर्दन से लोग शर्मिंदा भी होते हैं। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
काले गर्दन की वजह से आपकी पर्सनलिटी पर काफी फर्क पड़ता है। इतना ही नहीं, लोग आपसे दूरी बनाने लगते हैं। कई बार इससे आपको शर्मिंदगी महसूस होने लगती है। ऐसे में आप अपनी गर्दन को खूब रगड़ते हैं, लेकिन फिर भी ज्यादा असर नहीं पड़ता है और इसके अलावा गर्दन पर लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं। ऐसे में आपको लेने के देने पड़ जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको काले गर्दन से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इससे आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
टमाटर का पेस्ट
काले गर्दन से छुटकारा पाने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर में एसिड, टैनिंग और एंटी ऑक्साइड गुण मौजूद होता है, जिसकी मदद से आपको काले गर्दन से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए टमाटर के गूदे, दही और दलिए को मिलाकर ब्लीचिंग पैक तैयार कर लें और फिर इसे गर्दन पर लगाये। ऐसा करने से आपको कुछ दिनों फर्क नज़र आएगा और एक हफ्ते अंदर आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
- यह भी पढ़े –फेसवॉश बनाने की विधि, बाजारू छोड़ लगाएंगे ये होममेड फेसवॉश तो लोग पूछेंगे आपके ग्लोइंग स्किन का राज
चीनी का पेस्ट
गंदगी को साफ करने के लिए चीनी सबसे अच्छा उपाय है। जी हां, इसके लिए आपको पहले गर्दन को गीली करनी है और फिर डेढ़ चम्मच चीनी को अपने गर्दन पर लगाना है। इसके बाद इसे 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। जब यह सूख जाए तब पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको जल्दी ही इससे छुटकारा मिल जाएगा। बता दें कि पहली बार इस्तेमाल करने से ही आपको यह फर्क नज़र आने लगेगा। इसके अलावा आप चाहे तो चीनी को पानी में मिलाकर गर्दन पर मालिश भी कर सकते हैं।
आलू का रस
आलू का रस गंदगी साफ करने में काफी ज्यादा मददगार है। ऐसे में काली गर्दन से छुटकारा पाने के लिए आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नहाने से ठीक 10 मिनट पहले आलू के रस को गर्दन पर रगड़े और फिर छोड़ दें। इसके बाद धो लें। ऐसा करने से आपको जल्दी ही फर्क नज़र आने लगेगा। इसके अलावा बता दें कि आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर लगाएं, इससे जल्दी ही कालापन दूर हो जाएगा।