160 करोड़ रुपए के बंगले के मालिक हैं “बिग बी”, तस्वीरों में देखिए लग्ज़री का आलम
अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शेहंशाह माना जाता है. आज के समय में शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जो बिग बी से वाकिफ ना हो. एक समय में बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले अमिताभ बच्चन की उम्र भले ही आज बुढ़ापे तक पहुँच चुकी है लेकिन उनकी फिटनेस और एक्टिंग आज भी बड़े बड़े एक्टर्स को टक्कर देती है. बिग बी ने अपनी जिंदगी में नाम के इलावा दौलत और शोहरत भी सबसे अधिक कमाई है. उनकी मेहनत के चलते आज उनके पास ऐसी हर लग्ज़री चीज़ मौजूद है, जिसकी हर आम इंसान उम्मीद रखता है.
गौरतलब है कि आज जिस अमिताभ बच्चन को हम जानते हैं, वह शुरू से ऐसे नही थे. दरअसल, बिग बी को भी एक साधारण व्यक्ति की तरह ही जिंदगी में कईं उतराव- चढावों से गुजरना पड़ा था. यहाँ तक कि जब वह एक्टिंग में किस्मत आजमाने मुंबई आए थे तो उनके पास अपना सिर छिपाने को छत भी नहीं थी. लेकिन किस्मत ने कुछ ऐसा मोड़ लिया कि आज दर दर की ठोकरे खाने वाले बिग बी 160 करोड़ रुपए के आलीशान बंगले के मालिक हैं. केवल इतना ही नहीं आज उनके पास इस बंगले के इलावा भी 4 अन्य लग्ज़री बंगले हैं.
बता दें कि अमिताभ बच्चन का जन्म इलाहाबाद में 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था. वह 90 दशक की बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार रह चुके हैं. उनकी दमदार एक्टिंग के कारण एक समय में हर डायरेक्टर और प्रोडूसर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था. आज वह बूढ़े हो चुके हैं लेकिन आज भी फ़िल्मी इंडस्ट्री के साथ अपनी जड़े जोड़े हुए हैं. उनकी लोकप्रियता और फैन फोल्लोविंग समय के साथ साथ और भी बढती जा रही है. सूत्रों के अनुसार इन दिनों अमिताभ बच्चन मुंबई के जुहू में अपने लग्ज़ीरियस बंगले “जलसा” में परिवार के साथ रह रहे हैं. उनका यह बंगला लगभग 10 हजार से भी अधिक स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है जिसकी कीमत 160 करोड़ रुपए के करीब है.
बिग बी के “जलसा” की एक और खासियत यह है कि इस बंगले में एक ऐसी दीवार है, जहाँ उनके बचपन से लेकर बुढ़ापे तक की सारी तसवीरें शामिल हैं. इन तस्वीरों में उनके परिवार के सदस्य में उनके साथ मौजूद हैं. इतना ही नहीं बिग बी ने अपने इस बंगले में पिता हरिवंश राय बच्चन और माँ तेज़ी बच्चन से जुडी चीज़ें भी यादगार के तौर पर रखी हुई हैं. यह बंगला दिखने में किसी आलिशान फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. यहाँ के ड्रॉइंग रूम से लिविंग एरिया तक सभी कमरों की सजावट बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है
बता दें कि “जलसा” को अमिताभ बच्चन ने चंडी के शोपीज़ से सजाया हुआ है. इस बंगले में आपको बहुत सारी एंटीक पेंटिंग्स और फ्लोरिंग्स भी देखने को मिलेंगी जो किसी को भी अपनी और आकर्षित कर लेंगी. इटालियन मार्बल की फ्लोरिंग उनके घर की ख़ूबसूरती को चार चाँद लगाती है . बात बाथरूम फिटिंग्स की करें तो सभी फिटिंग्स फ्रांस और जर्मनी से ख़ास तौर पर मंगवाई गई हैं. बंगले का हर रूम एक ख़ास थीम पर आधारित रखा गया है जो बंगले की शोभा दुगुनी करता है.