तबीयत बिगड़ने से मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम अस्पताल में भर्ती, एक फिल्म की लेते हैं इतनी फीस
साउथ इंडियन फिल्मों के लिए मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम को कुछ ऐसे हेल्थ इशूज हो गए कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया. 62 साल की उम्र में ब्रह्मानंदम को 13 जनवरी के दिन मुंबई के एएचआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस खबर को टाइम्स ऑफ इंडिया के द्वारा हर जगह पहुंचाया गया. इस बड़ी मीडिया एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मानंदम जी को दिल की बीमारी है और उस बीमारी को ठीक करने के लिए 15 जनवरी को उनकी बायपास सर्जरी की गई. ब्रह्मानंदम साउथ फिल्म के बेहतरीन कॉमेडियन एक्टर हैं और वो साउथ की हर दूसरी फिल्म में नजर आ जाते हैं. तबीयत बिगड़ने से मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम अस्पताल में भर्ती, इस खबर से साउथ सिनेमा में गम का महौल आ गया था लेकिन अब वो ठीक हैं तो सबने चैन की सांस ली. चलिए बताते हैं आपको अभिनेता ब्रह्मानंदम के बारे में कुछ खास बातें.
तबीयत बिगड़ने से मशहूर कॉमेडियन ब्रह्मानंदम अस्पताल में भर्ती
ब्रह्मानंदम की सर्जरी मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में हुई और इस ऑपरेशन को हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. रमाकांत पांडा ने किया. रविवार को ब्रह्मानंदम को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई उस समय वो हैदराबाद अपने घर पर थे. इसके बाद बाद उन्होंने डॉक्टर से कंसर्ट किया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स के मुताबिक, जब ब्रह्मा जी अस्पताल आए तो उनकी हालत बहुत क्रिटिकल थी और उन्हें तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट की भी जरूरत पड़ी, लेकिन हालत बिगड़ती देखकर कुछ टेस्ट हुए और फिर उनकी बायपास सर्जरी करानी पड़ी.
फिलहाल उन्हें डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और उनकी हालत अब सही बताई जा रही है. उनके दोनों बेटे गौतम और सिद्धार्थ भी हॉस्पिटल में उनकी देख-रेख कर रहे हैं. ब्रह्मानंदम अपनी कॉमिक टाइमिंग, एक्प्रेशन और सबको हसाने वाले किरदारों के लिए फेमस है. ब्रह्मानंदम साउथ सिनेमा में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं साउथ की हर दूसरी फिल्म में उनकी एंट्री हो ही जाती है.
करोड़ों की संपत्ति है ब्रह्मानंदम के पास
आन्ध्रप्रदेश के साटेनापल्ली जिले के मुपल्ला गांव में ब्रह्मानंदम का जन्म 1 फरवरी, 1956 को हुआ था. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी और वो अपने परिवार के एकलौते लड़के रहे हैं जिसने एमए तक पढ़ाई की थी. पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद एक तेलुगू लेक्चरर के रूप में अत्तिल्ली कॉलेज में नौकरी की और उस दौरान उन्होंने लोगों को खूब हंसाया. इसके बाद उन्होंने साल 1986 में तेलुगू फिल्म अहाना पेलांता से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद ब्रह्मानंदम ने लगभग 1000 साउथ की फिल्मों में काम किया और अपना एक रिकॉर्ड बनाया. ब्रह्मानंदम फिल्म में एक्टिंग का 1 से 3 करोड़ रुपये फीस लेते हैं, जिसे मेकर्स उन्हें बिना किसी शर्त के देते हैं. उन्हें फीस उनके किरदार के हिसाब से दिया जाता है. इस समय ब्रह्मानंदम के पास लगभग 110 करोड़ की संपत्ति है.