टीवी की ये एक्ट्रेस जीती है रानियों वाली जिंदगी, नहाती है दूध से और पहनती है चांदी की चप्पल
बॉलीवुड में सैफ अली खान एकलौते ऐसे अभिनेता हैं जो नवाबों के खानदान से आते हैं. जाहिर सी बात है नवाबों के खानदान से आने वाले लोगों के शौक भी नवाबी होंगे. बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे मौजूद हैं जिनका संबंध राजघराने से है. लेकिन आपको बता दें केवल बॉलीवुड नहीं बल्कि टीवी जगत में भी कुछ कलाकार ऐसे हैं जो शाही घराने से आते हैं. उन्हीं में से एक हैं टीवी की मशहूर अभिनेत्री दिगांगना सूर्यवंशी. वैसे तो अपने बच्चों से हर माता-पिता बहुत प्यार करते हैं लेकिन दिगांगना के पेरेंट्स की बात ही कुछ और है. एकलौती बेटी होने के कारण दिगांगना को जितने ठाट-बाट से रखा जाता है उसका अंदाजा आप लगा भी नहीं सकते.
बॉलीवुड में कर चुकी हैं काम
बता दें, दिगांगना का जन्म 15 अक्टूबर 1997 में हुआ था. इनके परिवार के सभी सदस्य इनसे बहुत प्यार करते हैं और इनकी हर मांग को पूरी करते हैं. दिगांगना का उनके परिवारवाले किसी रानी की तरह ख्याल रखते हैं. दिगांगना टीवी इंडस्ट्री में तो हिट हैं ही लेकिन बॉलीवुड में भी उनके अभिनय को लोगों ने काफी सराहा है. दिगांगना ‘जलेबी’ और ‘फ्राई डे’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. बात करें टीवी की तो मशहूर सीरियल ‘वीरा’ में उन्होंने वीरा का किरदार निभाया था.
रानी की तरह रखता है परिवार
दिगांगना का परिवार उन्हें किसी रानी की तरह रखता है. बचपन में जब वह 10 साल की थी तब उन्होंने सोने की घड़ी की जिद्द की थी और घरवालों ने उनकी इस जिद्द को पूरा किया था. पहले के ज़माने में रानियां-राजकुमारियां लोग दूध का स्नान किया करती थीं. आज के जमाने में कोई इसके बारे में सोच भी नहीं सकता. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये अभिनेत्री अपने हर जन्मदिन पर दूध से स्नान करती हैं. अपने जन्मदिन पर वह किसी राजकुमारी की तरह तैयार होती हैं.
पहनती हैं चांदी की चप्पल
इतना ही नहीं, दिगांगना अपने हर जन्मदिन पर चांदी की चप्पल पहनती है. हुआ न आश्चर्य? जी हां, उनके पास एक चांदी की चप्पल भी है जो उनके माता-पिता ने बंगाल के किसी ज्वेलर से कस्टमाइज करके बनवाई थी. बता दें, दिगांगना का एक कमरा सिर्फ उनके सामानों से भरा हुआ है. इस कमरे में उनके ढेरों जूते, बैग और इमीटेशन ज्वेलरी की कलेक्शन है. उनके सभी सोने-चांदी के आभूषण बैंक के लॉकर में रखे हुए हैं. दिगांगना के लिए उनका जन्मदिन बेहद खास होता है क्योंकि उस दिन उनके घरवाले उन्हें बिलकुल किसी राजकुमारी की तरह महसूस करवाते हैं. हालांकि, ये हर दिन होता है लेकिन बर्थडे वाला दिन दिगांगना के लिए थोड़ा ख़ास है.
वीरा से मिली थी पहचान
सुपरहिट शो ‘एक वीर की अरदास वीरा’ में काम करके दिगांगना को पहचान मिली थी. साल 2013 में शुरू हुआ ये शो 2015 में बंद हो गया था. लेकिन इन दो सालों में दिगांगना को बहुत पहचान मिली और घर-घर में लोग उन्हें ‘वीरा’ नाम से पहचनाने लगे. बता दें, दिगांगना ‘बिग बॉस 9’ में बतौर कंटेस्टेंट भी भाग ले चुकी हैं. उन्होंने साल 2002 में अपने करियर की शुरुआत ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ सीरियल में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी.
पढ़ें इस काम को करने के लिए खुद को रिटायर्ड मानते हैं ‘सीरियल किसर, कहा – ’17 सालों से किस करते हुए’
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.