Interesting

घर में बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतल से बनाएं बिना बिजली वाला कूलर!

16_05_2016-cooler

घर में बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतल से बनाएं बिना बिजली वाला कूलर!

गर्मी अपने चरम पर है और लोगों का बुरा हाल है। लोगों को बार-बार पानी पीना पड़ रहा
है और एसी या कूलर की कूलिंग के बिना गुजारा नहीं हो सकता, लेकिन आज हम आपके लिए एक
ऐसा स्मार्ट तरीका लेकर आएं है जिसकी मदद से आप अपने घर में बेकार पड़ी प्लास्टिक की
बोतल से बिना बिजली वाला इको कूलर बना सकते है, जी हां ये सच है! चलिए बताते है तरीका .

bottle3

1. सबसे पहले खाली प्लास्टिक की बोतले लें और एक कार्ड बोर्ड भी लें।

2. अब आपके पास जो प्लास्टिक की जितनी भी बोतलें है उन्हें काट लें।

bottle 2(1)

3. इसके बाद सभी बोतलों के कैप को भी काट लें।

4. फिर जो बोर्ड आपके पास है उस पर बोतल के कैप के साइज का छेद कर लें।

5. इसके बाद सभी बोतलों को बोर्ड पर लगाकर घर पर ही खिड़की जैसी किसी खुली जगह पर
फिट कर दें।
bottle4

6. जब ये बोतलें बोर्ड पर लगाकर आप घर में फिट करेंगे तो देखेंगे की घर के तापमान में फर्क आ
रहा है।

7. और बस बन गया आपका बिना बिजली वाला इको कूलर।

Back to top button