क्या करें जब रुठ जाए बीवी, जानें कैसे मना सकते हैं अपनी पत्नी को
पति पत्नी के रिश्ते मे सिर्फ प्यार नहीं होते बल्कि खट्टी मीठी तकरार भी रहती हैं। हालांकि पतियों को अक्सर शिकायत रहता है कि उनकी पत्नी बिना बात के उनसे खफा खफा घूमती है। अगर उनके साथ बिताएं पलों पर गौर करेंगे तो खुद ही जान जाएंगे की वह आपसे किस बात पर खफा है। दरअसल महिलाओं को अपने पतियों से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें होती हैं औऱ वह चाहती हैं कि वह उम्मीदें बिना उनके पतियों के कहें पूरी हो जाए और जब ऐसा नहीं होता तो वह रुठ जाती हैं। आपको बताते हैं कैसे रुठी पत्नियों को आप मना सकते हैं।
काम में बंटाए हाथ
अगर ऐसा लग रहा हो कि पत्नी नाराज है तो उसके काम में हाथ बटाएं। महिलाओं को घर के काम में पति का हांथ बटाना बहुत ही अच्छा लगता है। साथ में काम करते करते आप उनसे यह भी पूछ सकते हैं कि आखिर किस बात पर वह रुठी हुई हैं। या तो जब वह घर का काम कर रही हों तो बच्चों की जिम्मेदारी अपनी सिर ले लें इससे भी उनकी मदद हो जाएगी साथ ही वह आपको वजह भी बता पाएंगी।
थोड़ा ज्यादा जताएं प्यार
पुरुष भले ही अंदर ही अंदर अपनी पत्नी से प्रेम करते हों, लेकिन पत्नियों को तो अच्छा लगता है जब पति दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं। ऐसे में उन्हें रुठने का ये मौका ना दें कि आप उनकी केयर नहीं करते। ऐसे में जितना हो सके उतना उन्हें प्यार जताएं औऱ थोड़ी स्पेशल केयर करें। उनकी अनदेखी ना करें। कुछ समय अकेले उनके साथ बिताएं और घर से दूर उन्हें बाहर ले जाएं। इससे उन्हें लगेगा कि आप उनकी केयर करते हैं।
पत्नी को दे प्राथमिकता
कई बार पुरुषों को पता नहीं चलता , लेकिन वह अपनी पत्नियों को अपनी प्राथमिकता से बाहर कर देते हैं जिससे महिलाओं के मन में चोट पहुंचती हैं। याद करें कि शादी की शुरुआत में कैसे आप अपनी पत्नी के साथ वक्त बिताते थे और आपके बीच में कोई नहीं थी। इसके बाद परिवार बढ़ा औऱ जिम्मेदारियों के बीच सब आगे आ गया, लेकिन आपकी पत्नी आपसे पीछे छूट गई। अगर उनकी तबीयत खराब हो तो उन पर पूरा ध्यान दें। सुख दुख में ख्याल रखें। उन्हें बाहर ले जाएं या फिर घर पर ही उनके लिए कुछ स्पेशल करें।
बातें करे शेयर
किसी भी बात का हल बात करने से निकल जाता है। अगर ऐसा लग रहा है कि आपकी पत्नी किसी बात से आपसे नाराज है तो उनसे बातें करें। सिर्फ यही नहीं बल्कि उनसे हमेशा बातें करें। बातें शेयर करने से आप एक दूसरे के करीब आएंगे और एक दूसरे को बेहतर तरीके से जान पाएंगे। ऑफिस से आएं तो पत्नी को अपने काम के बारे में बताएं। अगर पत्नी काम पर जाती हैं तो उनसे उनके दिन के बारे में पूछें। अगर हाउस वाइफ हैं तो घर की जिम्मेदारियं के बारे में पूछे। जानने की कोशिश करें की उनके लिए दिन कैसा रहा, क्या अच्छा लगा, बच्चों ने क्या किया। ये सारी बातें आपको आपकी पत्नी से जोड़ेंगी।
यह भी पढ़ें