कुछ ही लोग जानते होंगे ये अजीबोगरीब और हैरान करने वाले तथ्य, आप जान लेंगे तो सिर पकड़ लेंगे
दुनिया में इतनी अजीबोगरीब चीजें मौजूद हैं जिसके बारे में जानकर इंसान हैरान रह जाता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा. कुछ बातें आपको अटपटी लगेंगी जिस पर विश्वास करना लगभग नामुमकिन है लेकिन ये बातें हैं बिलकुल सच. आपको बता दें कि जो भी तथ्य या फैक्ट्स हम आपको बताने जा रहे हैं उनमें से कोई भी तथ्य काल्पनिक या झूठे नहीं हैं. आप इन तथ्यों को पढ़ने के बाद हैरान रह जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या वाकई में दुनिया में ऐसा भी होता है! इतना ही नहीं, इस पोस्ट में आपके शरीर से भी जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जिसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी होगी. तो देर किस बात की है? चलिए आप और हम इन अनसुनी तथ्यों की अनदेखी राह पर निकल पड़ते हैं.
गधा रेत के दलदल में डूब सकता है लेकिन खच्चर नहीं
इंसानी शरीर की 25 फीसदी हड्डियां उसके पैर में पायी जाती हैं
इंसान की पूरी जिंदगी का 2 हफ्ता ट्रैफिक सिग्नल पर गुजर जाता है
जन्म के समय इंसान के शरीर में 300 हड्डियां होती है और व्यस्क होने पर 206
एक साल में इंसान औसतन 50 लाख बार सांस लेता है
Almost अंग्रेजी का सबसे लंबा शब्द है जिसमें अक्षर अल्फाबेटिकल आर्डर में आते हैं
एक hb पेंसिल से 50,000 शब्द लिखे जा सकते हैं और ये औसतन 35 मिल तक लंबी लाइन खींच सकती है
17वीं सदी में तुर्की के सुल्तान पहली पत्नी को पानी में डूबाकर दूसरी पत्नी लाने का आदेश दिया करते थे
कॉकरोच अपने सिर के बिना कई हफ़्तों तक जिंदा रह सकता है
इंसान का दिल छींकते वक़्त एक सेकंड के लिए रुक जाता है
कोका कोला में फूड कोलोरेंट नहीं मिलाने पर इसका रंग हरा होगा
इंसान के जांघ की हड्डी कंक्रीट से भी ज्यादा मजबूत होती है
छींकते वक़्त इंसान अपनी आंख कभी खुली नहीं रख सकता
अंग्रेजी के सभी शब्दों के मुकाबले ‘Set’ शब्द के सबसे अधिक अलग-अलग मतलब हैं
पृथ्वी के अलावा सभी ग्रहों के नाम किसी न किसी देवी-देवता के नाम पर हैं
किसी प्रकार का तनाव न होने पर व्यक्ति औसतन 10 घंटे की नींद ले सकता है
जेम्स फिक्स ने अमरीका में जॉगिंग करने का प्रचार-प्रसार किया था. लेकिन जॉगिंग करते वक्त ही उनकी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी थी.
13 सेकंड से ज्यादा अब तक कोई मुर्गा उड़ नहीं पाया है
शहद एकमात्र ऐसे खाद्य पदार्थ है जो कभी ख़राब नहीं होता
पढ़ें : 23 Interesting Facts जो बताते हैं कि सामने वाले के मन में क्या चल रहा है, जरूर आजमा कर देखें
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.