Health

ताउम्र रहना चाहते हैं स्वस्थ तो आज ही घर ले आइये पुनर्नवा, जानिए इसके 15 लाजवाब फायदे

प्राचीन काल से ही भारत में औषधियों का बड़ा महत्व रहा है। जी हां, औषधियों द्वारा न सिर्फ छोटी मोटी बीमारियों से राहत पाई जा सकती है, बल्कि जानलेवा बीमारियां भी इससे दूर रहती हैं। प्राचीनकाल में जब डॉक्टर नहीं हुआ करते थे, तब ऋषि मुनि औषधि से ही लोगों को ठीक करते थे। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी औषधि लेकर आएं हैं, जिसकी मदद से कैंसर तक भी ठीक हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

आज हम आपको पुनर्नवा के बारे में बताने जा रहे हैं। यह एक ऐसी औषधि है, जिसके इस्तेमाल से बड़ी से बड़ी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। पुनर्नवा संस्कृत के दो शब्दों पुन: यानि फिर से और नव यानि नया से मिलकर बन हुआ है। इसका मतलब हुआ कि नया जीवन। जी हां, पुनर्नवा मानव शरीर को नया जीवन देने में मददगार है। इसलिए इस औषधि का भारतीय समाज में बड़ा महत्व है। पुनर्नवा के इस्तेमाल से कई सारे रोगों से शरीर मुक्त रहता है और हमेशा जवां रहता है।

कैसे करें पुनर्नवा का इस्तेमाल?

पुनर्नवा का इस्तेमाल आप खाने के साथ कर सकते हैं। जी हां, दाल या सब्जी में एक चम्मच पुनर्नवा डालने से सारी बीमारी दूर रहती है। इसके अलावा आप पुनर्नवा का इस्तेमाल शहद के साथ भी कर सकते हैं। इसके पत्ते को एक चुटकी काली मिर्च के साथ शहद में मिक्स करके खा सकते हैं। ऐसा करने से आप तमाम बीमारियों से खुद को बचा सकते हैं। आप चाहे तो इसका इस्तेमाल दूध या अश्वगंधा के साथ भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, पुनर्नवा का शरबत भी कुछ लोग पीते हैं। इसके लिए आप पुनर्नवा के पत्ते में मिश्री चूर्ण और पीपर चूर्ण मिलाकर पकाए और फिर इसे छान कर पीएं।

पुनर्नवा के फायदे

यूं तो पुनर्नवा के ढेर सारे फायदे हो सकते हैं, लेकिन हम यहां आपको कुछ विशेष फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी चर्चा नीचे है –

1. पाचन को ठीक करे – यदि आपको पाचन से संबंधित कोई बीमारी है, तो आपको इसका रोज़ाना एक चम्मच सेवन करना चाहिए। इसके सेवन से पेट संबंधी सभी बीमारियां दूर हो जाएंगी।

2. चर्मरोग से छुटकारा पाएं – यदि किसी को चर्मरोग, दाग या धब्बे हैं, तो वह उस स्थान पर पुनर्नवा के जड़ को पीसकर लगाए। कुछ दिन में ही इसका असर दिखने लगेगा।

3. वजन कंट्रोल करे – पुनर्नवा के सेवन से आपका वजन बिल्कुल कंट्रोल रहेगा। यानि आप न ज्यादा मोटे होंगे और न ही ज्यादा पतले होंगे, बल्कि आपका वजन एकदम परफेक्ट रहेगा।

4. आंखों से पानी गिरना – पुनर्नवा की जड़ में शहद मिलाकर आंखों के नीचे लगाने से आंखो से पानी गिरना बंद हो जाएगा।

5. आंखों से संबंधित समस्या – यदि आपकी आंखें सूजी हुई हैं तो आपको पुनर्नवा की जड़ को घी में घिसकर आंखों पर लगाएं और यदि खुजली हो तो पुनर्नवा की जड़ को दूध में मिलाकर लगाएं।

6. कैंसर से निज़ात – पुनर्नवा की जड़े और पत्ते कैंसर के मरीज़ों के लिए वरदान है। जी हां, इसके इस्तेमाल से बॉडी में नयी कोशिकाएं बनने लगती हैं और धीरे धीरे कैंसर से लड़ने में मरीज़ कामयाब हो जाता है।

7. पथरी से निज़ात – यदि किसी को पथरी है, तो वह पुनर्नवा रोज़ाना शाम और सुबह को दूध में मिलाकर पीएं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में पथरी पैशाब के रास्ते से बाहर निकल जाएगी।

8. पीलिया से निज़ात – यदि किसी को पिलिया हुआ हो तो वह पुनर्नवा का इस्तेमाल शहद के साथ करे, ऐसा करने से जल्दी ही आराम मिल जाएगा।

9. फोड़ा फुंसी आदि – यदि किसी को फोड़ा फुंसी आदि हुआ हो तो पुनर्नवा को देसी घी में मिलाकर रोज़ाना पीएं, जल्दी ही फायदा मिलेगा।

10. बवासीर – यदि किसी को बवासीर है, तो वह पुनर्नवा को पीसकर बकरी के दूध में मिलाकर पीए, इससे फौरन ठीक हो जाएगा।

11.जोड़ो का दर्द – यदि आप जोड़ो के दर्द से परेशान है तो आपको पुनर्नवा का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे जल्दी आराम मिलेगा।

12. खून साफ होगा – पुनर्नवा के इस्तेमाल से खून साफ हो जाता है और इससे जुड़ी तमाम समस्याएं दूर हो जाती हैं।

13. कुत्ते का विष – यदि किसी को कुत्ता काट जाए तो उसे रोज़ाना कुछ दिनों तक पुनर्नवा को दूध में मिलाकर पीना चाहिए, इससे जल्दी घाव भरता है।

14. एनर्जी के लिए – यदि आपको हमेशा कमज़ोरी महसूस होती है, तो आपको इसका इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए।

15. दम रोग – दमा के मरीज़ों के लिए पुनर्नवा एक वरदान है। इसके लिए भारंगमल चूर्ण में पुनर्नवा चूर्ण मिलाकर काढ़ा बनाना चाहिए, जिसे मरीज़ को पिलाना चाहिए। इससे जल्दी आराम मिलेगा।

Back to top button