Bollywood

इस काम के लिए सैफ पर दबाव बनाती थीं अमृता, परेशान होकर सैफ को लेना पड़ा था तलाक का फैसला

सैफ अली खान बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से जाने जाते हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं सैफ की पहली शादी अभिनेत्री अमृता सिंह से हुई थी. उन्होंने ये शादी सबसे छिपकर की थी. उनकी इस शादी से घरवाले काफी नाराज भी हुए थे क्योंकि अमृता उम्र में सैफ से काफी बड़ी थीं. लेकिन धीरे-धीरे मामला सेटल हुआ और वह एक खुशहाल जीवन बीताने लगे. बता दें, हिंदू परिवार से आने वाली अमृता ने सैफ से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कबूला था. सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है. हालांकि अब दोनों का तलाक हो चुका है और सैफ ने 16 अक्टूबर 2012 को करीना कपूर से शादी कर ली. आज दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है जिनका नाम तैमूर अली खान है. वैसे तो अमृता और सैफ को तलाक लिए हुए काफी समय बीत चुका है लेकिन आज भी लोगों को दोनों के तलाक की असली वजह नहीं पता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों शादी के इतने साल बाद सैफ ने अमृता से तलाक लेने का फैसला किया.

13 साल बाद हुआ तलाक

अमृता से शादी के वक्त सैफ की उम्र केवल 21 साल थी. बता दें, अमृता उम्र में सैफ से 13 साल बड़ी थीं यानी जब उनकी शादी हुई थी तब अमृता 34 साल की थीं. जब दोनों की शादी हुई थी तब सैफ का करियर शुरू भी नहीं हुआ था और अमृता अपने करियर के पीक पर थी.

अपने घरवालों के खिलाफ जाकर सैफ ने अमृता से शादी की थी और इस वजह से उन्हें शुरूआती कई दिन अमृता के घर रहकर गुजारने पड़े थे. शादी के 13 साल बाद साथ रहने के बाद सैफ और अमृता का तलाक हो गया. दोनों ने साल 2004 में तलाक ले लिया.

इस वजह से लिया तलाक

जब अमृता ने सैफ से शादी की थी तब सैफ का करियर कुछ खास नहीं था. यूं कह सकते हैं कि जब अमृता ने सैफ का हाथ थामा तब उनका करियर लगभग डूब चुका था. उस दौर में अमृता सिंह टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं और उनकी खूबसूरती के दीवाने अमिताभ बच्चन और सनी देओल जैसे अभिनेता भी थे. उन्होंने अपने करियर के पीक पर सैफ अली खान से शादी की थी. शादी के 10 साल बाद बेटी सारा का जन्म हुआ और उस समय तक सैफ बॉलीवुड में जाना-माना नाम हो गए थे. बेटी की परवरिश के लिए अमृता ने अपना फिल्मी करियर समाप्त कर दिया. धीरे-धीरे वक्त बीतता गया और आये दिन सैफ के अफेयर की खबरें आने लगीं. रिपोर्ट्स की मानें तो अफेयर की ख़बरों से परेशान होकर अमृता ने सैफ पर फ्राइंग पैन दे मारा था. रोज़-रोज़ की मारपीट और लड़ाई झगड़े से तंग आकर दोनों ने अलग होने का फैसला किया. वहीं, सैफ के करीबियों की मानें तो सैफ के बुरे दौर में अमृता उन पर बिज़नेस स्टार्ट करने का दबाव बना रही थी लेकिन वह बिज़नेस नहीं करना चाहते थे. इतना ही नहीं, अमृता ने सैफ के बुरे समय में उनका साथ भी छोड़ दिया था. अमृता का ये बर्ताव देखकर सैफ ने उनसे अलग होना बेहतर समझा.

पढ़ें पहली शादी और बच्चों को छोड़कर ये बॉलीवुड स्टार्स करेंगे दूसरी शादी, नंबर 3 ने इसी साल लिया तलाक

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button