आज के सभी शो को पीछे छोड़ देंगे 90’s के ये सीरियल, बस एक बार इन्हें दोबारा पर्दे पर लाकर तो देखो
90 के दशक में कुछ धारावाहिक बहुत मशहूर हुआ करते थे. शनिवार और रविवार के दिन सभी बच्चे और बड़े टीवी के सामने टकटकी लगा कर बैठ जाया करते थे. उस दौर में मनोरंजन के साधन कम होने के बावजूद लोगों को खुश रहना आता था. उस टाइम में अधिकतर लोगों के घरों में दूरदर्शन ही देखा जाता था. मनोरंजन के साधन कम होने के कारण जो भी धारावाहिक आते थे उसे देखना ही पड़ता था. हालांकि, ये बात और है कि उस दौर में जो धारावाहिक आया करते थे वैसे आजतक नहीं आये और ना कभी आ सकते हैं. उस दौर में ऐसे अनेकों सीरियल आते थे जो सबके फेवरेट हुआ करते थे और जिसका लोग बेसब्री से इंतजार किया करते थे. 90 का वो दशक तो चला गया लेकिन उस दशक में बने गए धारावाहिकों को लोग आज भी याद करते हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि यदि ये धारावाहिक दोबारा पर्दे पर लाये गए तो आजकल के धारवाहिकों के छक्के छुड़ा देंगे. आज के इस पोस्ट में हम आपको 90’s के कुछ ऐसे पॉपुलर सीरियल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सभी लोग बहुत चाव से देखा करते थे. हमें यकीन है कि इनके नाम सुनकर एक बार फिर आपके बचपन की सुनहरी यादें तरोताज़ा हो जाएंगी.
शक्तिमान
सोन परी
हम पांच
देख भाई देख
श्रीमानजी-श्रीमतीजी
अंताक्षरी
हिप हिप हुर्रे
अलिफ़ लैला
शाका लाका बूम बूम
पढ़ें गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं 90 के दशक के ये मशहूर हीरो, अब देख लेंगे तो पहचान भी नहीं पाएंगे
हमें यकीन है कि ये सारे सीरियल आप सबने जरूर देखे होंगे और इनमें से कोई न कोई आपका फेवरेट भी होगा. इनमें से आपका फेवरेट कौन है कृपया हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और पोस्ट पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.