Interesting

जब इस एक्टर ने सलमान के सामने किया कटरीना को शादी के लिए प्रपोज, ऐसा था रिएक्शन- देखें विडियो

सलमान खान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता हैं जो आये दिन किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. मीडिया और सलमान का नाता चोली दामन की तरह है. हाल ही में चर्चा हो रही थी कि कटरीना कैफ की वापसी एक बार फिर सलमान की जिंदगी में हो गई है. कटरीना बहुत सारे इवेंट्स में सलमान के साथ नज़र आई थीं. कहा जा रहा था कि रणबीर से ब्रेकअप के बाद कटरीना बहुत अकेली पड़ गई थीं ऐसे में उन्हें सहारा सलमान खान ने दिया. कटरीना ने तो कपूर खानदान की बहु बनने तक के सपने संजो लिए थे लेकिन उनका ये सपना धरा का धरा रह गया. इसलिए अब अपने अकेलेपन को कम करने के लिए कटरीना ने सलमान का सहारा ले लिया है. वैसे भी आजकल बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में कटरीना और सलमान के फैन्स भी उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन लगता है अभिनेता विक्की कौशल एक बार फिर सलमान का पत्ता काट सकते हैं. शादियों के इस सीजन में लगता है विक्की कौशल ने भी शादी करने का मूड बना लिया है तभी तो उन्होंने सलमान के सामने कटरीना को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और पूछ लिया कि क्या वह उनसे शादी करेंगी. इस प्रपोजल का विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सबके सामने किया शादी के लिए प्रपोज

जहां बीते दिनों कई जाने-माने सितारों ने शादी रचाई है ऐसे में अभिनेता विक्की कौशल भी बहती गंगा में हाथ धो लेना चाहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सबके सामने अभिनेत्री कटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि जब विक्की ने कटरीना को शादी के लिए प्रपोज किया उस समय वहां सलमान खान भी मौजूद थे जिन्हें कटरीना कैफ का करीबी दोस्त कहा जाता है.

तेजी से वायरल हो रहा है विडियो

 

View this post on Instagram

 

?? . . . #instabolly #bollyinsta

A post shared by Bollywood?725k? (@bollylnsta) on

बता दें, इस प्रपोजल का विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग धड़ल्ले से इसे शेयर भी कर रहे हैं. जब विक्की कौशल ने कटरीना से शादी के लिए पूछा तब सलमान खान का रिएक्शन देखने लायक था. दरअसल, ये विडियो हाल ही में हुए स्टार स्क्रीन अवार्ड्स का है जहां विक्की कौशल और कटरीना एक साथ स्टेज पर थे. विक्की ने कटरीना से मजाक में कहा कि आप किसी अच्छे से विक्की कौशल को ढूंढ कर शादी क्यों नहीं कर लेती हैं. ये बात कहते ही वहां मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे. उसके आगे क्या हुआ जानने के लिए आपको पूरा विडियो देखना होगा. साथ ही में खबरें आ रही हैं कि इन दिनों एक बार फिर सलमान और कटरीना कैफ के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गयी है.

सलमान के साथ बढ़ने लगी हैं नजदीकियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म की बड़ी सफलता के बाद से कयास लगने शुरू हो गए थे कि कटरीना की वापसी सलमान की जिंदगी में दोबारा हो गई है. दरअसल, कई खास मौकों पर दोनों साथ देखे गए थे और हम सभी जानते हैं कि सलमान के दिल में कटरीना के लिए सॉफ्ट कार्नर भी है. इतना ही नहीं, सलमान ने आने वाली फिल्म ‘भारत’ के लिए प्रियंका से पहले कटरीना को ही अप्रोच किया था लेकिन डेट्स की वजह से कटरीना ने मना कर दिया था. बाद में प्रियंका ने भी फिल्म करने से मना कर दिया और अब खबरें आ रही हैं कि कटरीना ही इस फिल्म में नजर आ सकती हैं.


पढ़ें कटरीना कैफ़ का आया ‘रईस’ ख़ानदान के इस बेटे पर दिल, जल्द ही बज सकती है शहनाई

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button