Bollywood

बिग बॉस: देश की बहूओं के लिए मिशाल बनी दीपिका कक्कड़, जीत के पैसे से सासू माँ को देंगी ये तोहफ़ा

छोटे पर्दे का बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस आम लोगों में बहुत पॉपुलर शो है और इसमें विनर बनने का सपना ज्यादातर लोगों का होता है खासतौर पर सिलेब्रिटीज भी इस शो में आकर जीतना चाहते हैं. इस बार बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ बनी हैं जो छोटे पर्दे की फेवरेट बहू सिमर के नाम से भी पहतानी जाती हैं. इस शो में दीपिका को अपने फैंस का खूब सपोर्ट मिला और वो विनर घोषित हो गईं. शो जीतने पर उन्हें चमचमाती बिग बॉस ट्रॉफी और 50 लाख रुपये मिले हैं जिसे लेकर कई तरह की बातें हुईं कि वो इन रुपयों का क्या करेंगी लेकिन दीपिका ने मीडिया से इस बात खुलासा कर दिया. देश की बहूओं के लिए मिशाल बनी दीपिका कक्कड़, और अब हर सास अपनी बहू से यही उम्मीद रखेगी कि उन्हें भी ऐसी ही बहू मिल जाए तो चलिए बताते हैं दीपिका ने आखिर ऐसा क्या किया है.

देश की बहूओं के लिए मिशाल बनी दीपिका कक्कड़

बिग बॉस सीजन 12 जीतने वाली दीपिका कक्कड़ ने साल 2018 की शुरुआत में अपने को-स्टार शोएब इब्राहिम के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह किया और इस दौरान उनका नाम नाज रखा गया. शादी की हर तस्वीर को इस नये जोड़े ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और अपने प्यार की एक अलग मिसाल कायम की. दीपिका को सिर्फ शोएब ही नहीं बल्कि उनके ससुराल वाले भी बहुत पसंद करते हैं, खासतौर पर दीपिका की सास उन्हें शोएब से भी अच्छा कलाकार मानती हैं. अब दीपिका की बारी थी और उन्होंने बिग बॉस से जीती रकम अपनी सास के नाम कर दी. जी हां, आपने सही सुना…दीपिका कक्कड़ शो में जीती रकम से अपनी सास के लिए एक शानदार घर ढूंढ रही हैं जिसे वो उन्हें तोहफे में देना चाहती हैं. आमतौर पर आपने सुना होगा कि किसी भी शो से जब कोई सेलिब्रिटी कुछ जीतती है तो वो उसका उपयोग शॉपिंग करने या अपने लिए कुछ खरीदने में लगा देती हैं लेकिन दीपिका ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान बताया कि वो उन रुपयों से अपनी सासुमां के लिए एक शानदार घर खरीदेंगी जो उनके नाम पर होगा.

दीपिका ने जो किया है वो दुनियाभर की बहुओं के लिए मिसाल है जो अपनी सास को बुढ़ापे में वृद्धाश्रम छोड़ आती है. अगर दीपिका चाहती तो अपने शौक पूरे करतीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया ये सबूत है कि सास-बहू का उनका रिश्ता कितना मजबूत है.

गोद में उठाकर किया था स्वागत

बिग बॉस 12 के प्रिमियर में जब सलमान खान ने दीपिका का नाम एनाउंस किया था और उन्हें घर के अंदर जाना था तब दीपिका के पति शोएब ने उन्हें गोद में उठाकर घर के दरवाजे पर छोड़ा था. जब खत्म हुआ और दीपिका को टॉफी दी गई तब भी शोएब ने उन्हें गोद में उठाकर चूम लिया था, ये था उनका प्यार एक-दूसरे के लिए जो हमेशा दिख जाता है. इसके बाद जब दीपिका अपने घर पहुंचीं तब भी शोएब वहां मौजूद थे और उन्हें गोद में उठाकर घर के अंदर ले आए फिर उन्होंने केक काटा. उस दौरान शोएब ने दीपिका के लिए एक कमबैक पार्टी रखी थी जिसमें टीवी के कुछ खास लोग आए जो इन दोनों के कॉमन फ्रेंड्स हैं.

Back to top button