Bollywood

15 साल छोटे लड़के के साथ रोमांस कर फंसी ये एक्ट्रेस, लोगों से मांगनी पड़ी माफ़ी

पहले की तुलना में आजकल टीवी जगत में कई बदलाव हो चुके हैं। टीवी जगत में लगातार नये नये प्रयोग हो रहे हैं। नये नये प्रयोग कभी दर्शकों को पसंद आते हैं तो कभी नहीं। जब किसी शो में कोई विवादित चीज़ दिखाया जाता है, तो दर्शक उसका जमकर विरोध भी करते हैं, क्योंकि टीवी हर घर में देखा जाता है और हर उम्र के लोग भी देखते हैं। ऐसे में बच्चों पर अगर किसी शो का बुरा असर पड़ने लगता है, तो उस शो का विरोध किया जाता है, लेकिन इस विरोध में कोई अभिनेत्री दर्शकों से माफी मांगे ये तो खटक सकता है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

कुछ समय पहले सोनी टीवी पर पहरेदार पिया नामक सीरियल चल रहा था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ। विवाद इतना हुआ कि सीरियल को बंद कर देना पड़ा। हालांकि, कुछ समय के बाद इस सीरियल का दूसरा सीजन आया, जिसे लोगों के बीच खूब पसंद किया। अब इस सीरियल में 9 साल के लड़के को बड़ा कर दिया गया, जिससे किसी को आपत्ति नहीं है। लेकिन आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर सीरियल को लेकर विवाद क्यों हो हुआ और अभिनेत्री को माफी क्यों मांगनी पड़ी?

9 साल की लड़के से रोमांस करती दिखीं तेजस्वी प्रकाश

इस शो में तेजस्वी प्रकाश और अफ्फान खान ने लीड रोल निभाया था। सीरियल में अफ्फान खान की उम्र सिर्फ 9 साल की थी और तेजस्वी प्रकाश की उम्र 18 साल की थी। यह सीरियल शुरू शुरू में लोगों को खूब पसंद आया था, लेकिन जब तेजस्वी और अफ्फान खान की शादी हुई तो लोगों को यह सीरियल खटकना शुरू हुआ और फिर इतना ज्यादा विवाद हुआ कि सीरियल बंद हो गया। दरअसल, तेजस्वी और अफ्फान खान के बीच कुछ रोमांटिक सीन शूट किये गये थे, जिसकी वजह से विवाद हुआ।

दर्शकों से माफी मांगनी पड़ी थी

शो का इस कदर से विरोध हुआ कि तेजस्वी प्रकाश को लोगों से माफी मांगनी पड़ी थी। दरअसल, गुस्साएं लोगों ने तेजस्वी को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे, जिसके बाद तेजस्वी प्रकाश ने अपने फैंस से माफी मांगी और फिर इस शो को बंद कर दिया गया। शो बंद होने से पहले ही तेजस्वी प्रकाश ने इस शो को अलविदा कह दिया था, लेकिन बाद में इस शो को दोबारा नये रंग से शुरू किया गया और उसमें तेजस्वी प्रकाश को ही लीड रोल के तौर पर लिया गया।

पहरेदार पिया का दूसरा सीजन भी हो चुका बंद

बताते चलें कि इस सीरियल का दूसरा सीजन रिश्ता लिखेंगे हम नया भी बंद हो चुका है। इस शो को ज्यादा टीआरपी नहीं मिल पाई और दर्शकों में अधिक पंसद नहीं किया गया, जिसकी वजह से मेकर्स को बंद करना पड़ा था। इस शो का आखिरी एपिसोड 1 जून को प्रसारित किया गया था औ इस सीरियल ने महज एक साल में दम तोड़ दिया।

Back to top button