क्या कहती है आपकी छोटी उंगली आपके भविष्य के बारे में, जानिए लाइफ में सफल होंगे या नहीं आप?
हर किसी के अंगो की बनावट अलग अलग होती है। खासकर जब बात उगलियों की जाए तो यह तो बिल्कुल ही अलग होती है। किसी की उंगली छोटी होती है तो किसी बड़ी या तो किसी मोटी और पतली भी हो सकती है। उंगलियां एक जैसी किसी की नहीं हो सकती है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र में उंगलियों का बड़ा ही महत्व है। जी हां, उंगलियों से आप पता लगा सकते हैं कि आपको अपने जीवन में कितना संघर्ष करना है या फिर आपको कितनी ज्यादा सफलता मिलने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
हस्तरेखा विज्ञान में उंगलियों के बारे में बहुत कुछ बताया गया है, लेकिन यहां हम कनिष्ठा उंगली के बारे में बात करेंगे। हाथ की सबसे छोटी उंगली को कनिष्ठा कहते हैं। कनिष्ठा उंगली से जीवन के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। यह उंगली यह भी बताती है कि आपको जीवन में सफलता मिलेगी या फिर आपको धैर्य रखना पड़ेगा। ऐसे में आपके मन में यही सवाल उठ रहा होगा कि आखिरी कैसे कनिष्ठा उंगली से भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि क्या कहती है आपकी कनिष्ठा उंगली?
कनिष्ठा उंगली ज्यादा छोटी हो
जिन लोगों की कनिष्ठा उंगली ज़रूरत से ज्यादा छोटी रहती हैं, उन्हें समाज के साथ तालमेल बिठाने में मुश्किल होती है। ऐसे लोग अपनी बात दूसरों को समझाने में भी असमर्थ रहते हैं, जिसकी वजह से इन्हें काफी ज्यादा अकेलापन महसूस होता है। इतना ही नहीं, इस तरह के लोग अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने में भी असमर्थ होते हैं और जीवन में बहुत ही मुश्किल से सफल हो पाते हैं।
कनिष्ठा उंगली औसत लंबी हो
जिन लोगों की कनिष्ठा उंगली औसत लंबी होती हैं यानि अनामिका के पहले जोड़े तक मुश्किल से पहुंच पाती है, उन लोगों को सफलता मिलने में वक्त लगता है। ऐसे लोगों को जीवन में हमेशा धैर्य रखना पड़ता है। इस तरह के लोग दूसरे के जीवन में दखल देने से बचते हैं और यह चाहते हैं कि इनकी लाइफ में कोई भी दखल न दें। ये बहुत ही समझदार होते हैं और ये अपने जीवन में समाज और पर्सनल लाइफ में तालमेल बिठाने में सफल होते हैं।
कनिष्ठा उंगली लंबी हो
जिन लोगों की कनिष्ठा उंगली लंबी होती है, उन्हें जीवन में अपार सफलता मिलती है। ऐसे लोगों को जीवन में धन की कमी नहीं होती है। ये काम को लेकर बहुत ही ज्यादा जूनूनी होते हैं। इन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। इन्हें कभी भी आर्थिक संकट नहीं होता है। अपने काम की लगन की वजह से समाज में इनका मान सम्मान होता है।
- यह भी पढ़े – राहु केतु के प्रभाव से 2019 में इन 3 राशि के लोगों का हो सकता है ब्रेकअप, जानिये राशि अनुसार उपाय
कनिष्ठा उंगली की नीचे से उत्पत्ति हो
जिन लोगों की कनिष्ठा उंगली बाकी उंगलियों से काफी नीचे उत्पत्ति हुई होती है, उन लोगों के बपचन में कोई घटना ज़रूर हो चुकी होती है। और उस घटना की वजह से ये लोग अपनी मन की बात किसी से नहीं कहते हैं, क्योंकि इन्हें लगता है कि दुनिया में बाकि लोग भी धोखेबाज होते हैं और इसी वजह से ये लोगों से दूरी बनाकर रखते हैं।