Bollywood

11 साल की उम्र में ही रनबीर को दिल दे बैठी थीं आलिया, बताया कैसे हुई थी पहली मुलाकात

आलिया भट्ट के अफेयर की खबरें दिनोंदिन बढ़ती चली जा रही हैं। अपने काम के साथ साथ वह लगतार रनबीर के साथ रिश्ते को लेकर भी सुर्खियां बटोरी हैं। खास बात यह है कि दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते  की आधिकारिक घोषणा नहीं की और ना ही वह रिश्ते को ना करते नजर आते हैं। रनबीर कपूर जहां इस मामले में एकदम चुप नजर आते हैं वहीं आलिया कुछ घूमघूमा कर बात ही टाल देती हैं। हाल ही में आलिया ने रनबीर के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया।

अफेयर की खबरों से हैरान आलिया

आलिया का कहना है कि निजी जिंदगी को लेकर बातचीत करने में वह कभी भी बहुत सहज नहीं हो पाईं। उन्हें अपनी प्राइवेट लाइफ प्राइवेट ही रखना सही लगता है। उनका मानना है कि पहले भी उनकी अफेयर की खबरें आती थी, लेकिन वह उस पर इतना ध्यान नहीं देती थी, लेकिन पिछले एक सालों में यह खबरें कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। उनका मानना है कि पिछले एक साल से उनके लव अफेयर के किस्से को कुछ ज्यादा ही हाईलाइट किया जा रहा है।

बता दें कि आलिया हमेशा से ही दिल खोलकर बात करने वाली रही हैं। अपनी पहली फिल्म के बाद वह कॉफी विद करण के सेट पर थीं तो उन्होंने कहा था कि अगर शादी करने का मौका मिला तो वह रनबीर के साथ शादी करना चाहेंगी। हालांकि तब यह बात आई गई हो गई थी। आलिया ने बताया कि रनबीर से जब उनकी पहली मुलाकात हुई थी तब वह महज 11 साल की थीं।

रनबीर हैं पहला क्रश

आलिया ने कहा कि रनबीर कपूर उनका पहला क्रश थे। सिर्फ 11 साल की उम्र में उनकी रनबीर से मुलाकात हो गई थी। उस दौरान उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में छोटी बच्ची का किरदार निभाने के लिए ऑडिशन दिया था। इसी फिल्म में रनबीर कपूर सहायक निर्देशक थे। इसके बाद जब संजय लीला भंसाली ने रनबीर को सांवरिया के लिए कास्ट किया तो वह उनकी और भी फैन हो गईं।आलिया ने कहा कि रिलेशलशिप होना कई बहुत बड़ी अचीवमेंट नहीं है। उनका मानना है कि यह जिंदगी का अहम हिस्सा होता है और उन्हें लगता है कि इस विषय पर बात तभी होनी चाहिए जब वक्त सही हो। आलिया का कहना है कि इन बातों से सारा ध्यान उस पर चला जाता है और उस जगह नहीं फोकस होता जहां होना चाहिए। दरअसल आलिया इस वक्त अपना पूरा ध्यान फिल्मों की तरफ लगाना चाहती हैं।

परिवार की तरफ से है हां

जहां तक शादी की बात है तो रनबीर हर जगह शादी के सवाल पर हां बहुत जल्द कहते नजर आते हैं, लेकिन आलिया की बातों से लगता है कि वह अभी शादी के मूड में नही है। हालांकि दोनों की अक्सर फैमिल हॉलीडे की तस्वीरें लोगों के सामने आती रहती है।  आलिया के पिता और मशहूर डॉयरेक्टर महेश भट्ट ने भी इनके रिश्ते पर मोहर लगा दी है और कहा है कि यह उनका फैसला है कि दोनों अब क्या करना चाहते हैं। वहीं नीतू और ऋषि कपूर भी आलिया को काफी पसंद करते दिखते हैं। ऐसे में मान सकते हैं कि जल्द ही दोनों कोई खुशखबरी सुना सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Back to top button