Interesting

अपनी विदाई के दौरान रो रही इस लड़की को देखकर आपको रोना नहीं बल्कि आएगी हँसी…. देखें वीडियो!

भारत में शादियों का मौसम जोरों पर है। हर रोज देश में सैकड़ों शादियाँ हो रही है। भारत में होने वाली शादियों के बाद विदाई के दौरन एक रिवाज है रोने का। विदेशों में शादी के बाद लडकियाँ हंसती हैं और ख़ुशी-ख़ुशी जाती हैं, जबकि अपने यहाँ विदाई के समय लडकियाँ और उसके परिवार वाले रोते हैं। कुछ लोग तो ऐसे रोते हैं, जिसको देखकर सच में रोना आ जाता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनको रोता हुआ देखकर किसी की भी हँसी छूट जाती है। आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें विदाई के दौरान एक लड़की ऐसे रो रही है, जिसे देखकर आप हँस पड़ेंगे।

बच्चों की तरह गला फाड़ के रो रही है लड़की:

दरअसल एक मुस्लिम परिवार की लड़की की शादी के बाद विदाई हो रही होती है। विदाई के समय परिवार के सभी लोगों की आँखे नाम होती हैं और सबलोग रो रहे होते हैं। लेकिन लड़की ऐसे गला फाड़-फाड़ कर बच्चों की तरह रो रही है, जिसे देखकर आपकी हँसी छूट जायेगी। आप सोच में पड़ जायेंगे कि भला ऐसे कौन रोता है। लड़की के घर वाले लड़की को लगातार चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लड़की ऐसे रो रही है जैसे उसका कोई अपहरण कर रहा हो।

लड़की को रोता हुआ देखकर छूट जाएगी आपकी हँसी:

आपको बता दें यू-ट्यूब पर इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आप भी इस मजेदार वीडियो को देख सकते हैं, जिसे देखकर आपकी हँसी रुकेगी नहीं। लेकिन जो लोग कुछ ज्यादा ही भावुक होंगे, उनको यह वीडियो काफी डिस्टर्ब कर सकता है। इस वीडियो का कई लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं। हालांकि अपना घर छोड़ना सबके लिए बहुत मुश्किल होता है।

वीडियो देखें:

Back to top button