इन पांच ऐक्ट्रेसेस के साथ रह चुका है श्रीसंत का अफेयर लेकिन नहीं बन पाई कोई बात
न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बिग बॉस सीजन 12 के जाने माने कंटेस्टेंट और टॉप 2 में जगह बनाने वाले श्रीसंत जितना इस शो में फेंस हुए उतना ही फेमस वो क्रिकेट जगत में भी रहे थे, श्रीसंत जब क्रिकेट खेलते थे तब भी उनके साथ कई विवाद जुड़े रहते थे और जब वो बिग बॉस के शो में गए तब भी वो एक विवादित कंटेस्टेंट ही रहे। बता दें कि सबसे ज्यादा श्रीसंत सुर्खियों में तब आए थे जब उनका नाम मैच फिक्सिंग में सामने आया था और उसके बाद से ही उन पर बैन लगा दिया गया था। इसके अलावा श्रीसंत कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर के भी सुर्खियों में रहे हैं। इस शो में आपने उनकी वाइफ भुवनेश्वरी को तो देखा ही होगा लेकिन इसके अलावा भी श्रीसंत का नाम बॉलीवुड की कुछ ऐक्ट्रेसेसके साथ जुड़ चुका है। तो आज हम आपक बताएंगे की श्रीसंत बॉलीवुड की किन अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं।
श्रिया सरन
साउथ की जानी-मानी अदाकारा श्रिया सरन जिन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है उनके साथ भी श्रीसंत का अफेयर रहा था। २००८ में श्रिया एक प्रोडक्टकी शूिटंग कर रही थी और उसी प्रोडक्ट के लिए श्रीसंत और श्रिया को उसका ब्रैंड एंबेसडर बनाया गया था, जिसके बाद दोनों ने साथ काम किया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। श्री और श्रिया ने एक-दूसरे को कुछ समय डेट भी किया लेकिन दोनों के रिलेशन ज्यादा लंबा चला नहीं और बाद में दोनों अलग हो गए।
रिया सेन
बॉलीवुड फिल्मों की ऐक्ट्रेस रिया सेन के साथ भी श्रीसंत का नाम जुड़ चुका है। श्रीसंत और रिया ने एक साथ फिल्म और कई ऐड में साथ में काम कर चुके हैं। इसके अलावा दोनों ने कई प्रोजेक्टस साथ में किए और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। खबरें तो यहां तक थी की श्रीसंत और रिया जल्द ही शादी करने वाले हैं लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और दोनों अलग हो गए।
लक्ष्मी राय
साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस लक्ष्मी राव के साथ भी श्रीसंत का नाम जुड़ चुका है। श्रीसंत भी साउथ से ही हैं, इसलिए दोनों के बीच नजदीकिंया बढ़ी थी, लक्ष्मी को कई बार श्रीसंत के मैचों के दौरान क्रिकेट स्टेडियम पर भी देखा जा चुका था, जिसके बाद दोनों के नजदीक आने की खबरें सामने आने लगी, लेकिन दोनों का रिलेशनशिप ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों अलग हो गए।
शहनाज
बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी शहनाज के साथ भी श्रीसंत के अफेयर की खबरें खूब सुनने में आई थी। शहनाज में बॉलीवुड में फिल्म रॉकेट सिंह से अपना डेब्यू किया था लेकिन बतौर ऐक्ट्रेस वो ज्यादा कुछ खास कर नहीं पाए, शहनाज ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए इसके अलावा उन्होंने कई आइटम नंबर भी किए। जब वो फिल्मों में सक्रिय थी तब श्रीसंत और उनके अफेयर की खबरें सामने आ रही थी लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए।
सुरवीन चावला
बॉलावुड फिल्म हेट स्टोरी 2 से बॉलीवुड फिल्मो में कदम रखने वाली सुरवीन चावला ने अपने बोल्ड और सेक्सी अंदाज से बॉलीवुड में धूम मचा दी थी, और इसी के चलते श्रीसंत भी उनके दीवाने हो गए थे। सुरवीन और श्रीसंत एक डांस शो के दौरान मिले थे और बतौर जोड़ी नजर आए थे, हालांकि वो शो ज्यादा दिन तक नहीं चला लेकिन सुरवीन और श्रीसंत एक-दूसरे के नजदीक आ गए। खबरों की मानें तो दोनों ने तकरीबन एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया लेकिन फिर वो अलग हो गए।