Bollywood

बिग बॉस की विनर दीपिका कक्कड़ पर श्रीसंत की मैनेजर ने लगाए ये इल्जाम,जान कर हो जाएंगे कान खड़े

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बिग बॉस सीजन 12 का 30 दिसंबर की रात को फिनाले हुआ और इस सीजन की विनर बनीं सबकी चहेती सिमर यानि की दीपिका कक्कड़, बता दें कि बिग बॉस के घर में आखिर में दीपक, दीपिका और श्रीसंत ही बचे थे लेकिन लास्ट में दीपक ने 20 लाख रूपए लेकर शो को छोड़ने का फैसला लिया और वो राशि लेकर शो से बाहर हो गए जिसके बाद मुकाबला था दीपिका और श्रीसंत के बीच में। लेकिन इस बार बाजी दीपिका ने मारी और वो इस सीजन की विनर बन गई।

बता दें कि दीपिका के जीतने से उनके फैंस बहुत खुश हैं तो वहीं कई लोगों को दीपिका की ये जीत रास नहीं आ रही हैं और लोगों ने दीपिका को विनर मानने से इंकार कर दिया है, लोगों का मानना है कि शो पहले से ही फिक्स था जिसके चलते दीपिका को विनर बनाया गया है वरना दीपिका में विनर बनने की कोई भी क्वालिटी नहीं थी। लेकिन अब जो एक ताजा खबर सामने आ रही हैं उसे जानकर आप भी चौक जाएंगे।

दरअसल दीपिका की जीत पर किसी और ने नहीं बल्कि श्रीसंत की मैनेजर रोनिता ने सवाल खड़े कर दिए हैं, रोनिता ने अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक ट्वीट कर के दीपिका के विनर होने पर सवाल खड़े किए हैं। रोनिता ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि,  ‘अगर आपने लोगों के दिलों को नहीं जीता है तो इस शो को जीतने का क्या फायदा है? आपको ऐसा शो करने की जरुरत ही क्यों थी जहां आपको पता था कि चीजें आपके फेवर में ही होंगी। दीपिका इस शो की सबसे खराब परफॉर्मर थी और उन्हें कोई भी नहीं पसंद करता था। वह इस शो को जीतना डिजर्व नहीं करती थी। सोच रही हूं कि ये फेक जीत आपको कैसे खुशी दे रही होगी।”

रोनिता इतने में ही शांत नहीं हुई उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि, “अगली बार से प्लीज केवल गिने-चुने लोगों को चुनना, बिगबॉस के बजाय सत्संग करना और शो का नाम रखना दीपिका माता का हलवा शो ! दीपिका तुम बिल्कुल भी योग्य नहीं हो ‘नकली शो का नकली विजेता’ , मैं उम्मीद करती हूं इस नकली जीत के बाद तुम शांति से सो सकोगी।“

बता दें कि रोनिता ने अपने ट्वीट में दीपिका और बिग बॉस शो के मेकर्स को भी टैग किया है। अब देखना होगा कि दीपिका इन ट्वीट पर क्या जवाब देती हैं, क्योंकि दीपिका और श्रीसंत भाई-बहन की तरह घर पर रहते थे। जब श्रीसंत से दीपिका की जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वो दीपिका के जीतने से काफी खुश हैं दीपिका हमारे परिवार की सदस्य की तरह हैं।

एक तरफ जहां श्रीसंत ने अपनी हार को मान लिया है लेकिन ऐसे में उनकी मैनेजर का ये ट्वीट वाकई में कई सवाल खड़े करता है कि अगर दीपिका, श्रीसंत के परिवार की तरह हैं तो उनकी मैनेजर ने ऐसी हरकत बिना उनकी इजाजत के कैसे कर दी।

Back to top button