2019 में रेलवे देने जा रहा है ये पांच बड़ी सुविधाएं, यह खबर पढ़कर रेलयात्री हो जाएंगे खुश
अगर आप ट्रेन में यात्रा करते हैं तो आपके लिए यह बहुत अच्छी खबर है दरअसल नए साल में रेलवे विभाग अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कई बड़े बदलाव करने जा रहा हैं। इस साल यात्रियों को कई ऐसी सुविधाएं मिलेंगी जिनसे आपका सफर आसान हो जाएगा। इसके अलावा रेलवे को भी फायदा होगा। रेलवे ने सीनियर सिटीजन, महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स पर खास ध्यान देते हुए कुछ ऐसे बदलाव किए हैं जिन से इनका रेल यात्रा का अनुभव और ज्यादा अच्छा होगा। तो आईए जानते हैं 2019 में रेल यात्रियों को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलने वाली है।
अब चलती ट्रेन में ले सकेंगे शॉपिंग का मजा :
हवाई जहाज यात्रियों की तरह अब ट्रेन यात्री भी चलती ट्रेन के दौरान शॉपिंग करने का मजा ले सकेंगे। आप ट्रेन में घरेलू सामान से लेकर रसोई तथा फिटनेस उपकरण भी खरीद पाएंगे। इसके लिए पश्चिमी रेलवे के मुंबई खंड ने एक प्राइवेट कंपनी को इसका जिम्मा सौंपा है। यह कंपनी 5 साल तक ट्रेन में यात्रियों को यह उत्पाद उपलब्ध कराएगी। इसमें 16 मेल और कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। यात्री सुबह 8:00 बजे से लेकर है रात के 9:00 बजे तक अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से समान खरीद सकेंगे। रेलवे यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा है जिसके तहत सभी यात्रियों को प्रोडक्ट्स के कैटेलॉग दिए जाएंगे जिससे वे अपना पसंदीदा सामान खरीद पाएंगे।
यात्रियों को लग्जरी पॉड होटल की मिलेगी सुविधा :
जो लोग लंबी दूरी की यात्रा करते हैं और अक्सर उन्हें किसी स्टेशन से ट्रेन बदलनी पड़ती है उनको रेलवे का यह नया तोहफा जरूर पसंद आयेगा। दरअसल मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास जल्द ही पॉड होटल शुरू करने की योजना बन रही है। जिसमें उन यात्रियों को बहुत सुविधा मिलेगी जो एक ट्रेन से उतरने के बाद दूसरी ट्रेन के लिए इंतजार करते हैं कई बार जब ट्रेन ज्यादा लेट होती है तो यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ता है लेकिन अब वे रेलवे के इन पॉड होटल में ठहर कर आराम कर सकेंगे। इन पॉड्स को यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा जिसमें आपको टीवी, वाई फाई, पर्सनल लॉकर्स, पावर सॉकेट, यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी और सबसे बड़ी बात इन पॉड्स की कीमत भी कम होगी।
ट्रेन-18 दिखाएंगी अपना जलवा :
भारत की सबसे तेज रफ्तार रेलगाड़ी ट्रेन-18 जल्द ही यात्रियों के समय को बचाते हुए अपना जलवा दिखाएंगी। जनवरी में इस ट्रेन का शुभारंभ होगा। खबरों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन की रफ्तार की बात करें तो यह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से दौड़ सकती हैं। जिससे कई घंटों का सफर कुछ ही घंटों में पूरा किया जा सकेगा। लेकिन अभी के लिए इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।
ट्रांसजेंडर्स को मिलेगा सीनियर सिटीजन का लाभ :
वर्तमान समय में भारत में ट्रांसजेंडर्स को कई प्रकार की सुविधाएं मिलने लगी है। पिछले साल ही सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था। और अब बात करें रेलवे विभाग की तो अब रेलवे भी ट्रांसजेंडर्स यानी कि किन्नरों को सीनियर सिटीजन का लाभ देने जा रहा हैं। एक जनवरी से 60 वर्ष से ऊपर के ट्रांसजेंडरों को किराये में 40 प्रतिशत छूट मिलेगी।
लोकल ट्रेन में भी लगेगा AC :
रेलवे उत्तर भारत की पहली एसी लोकल ट्रेन शुरू करने की तैयारी में है। 2019 में इस ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मध्य चलाई जाएगी। इस ट्रेन के पीछे रेलवे का मकसद है कि वह यात्रियों को कम पैसों में ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध करा सके। इस ट्रेन में स्टेनलेस स्टील के आठ डिब्बे होंगे। इस ट्रेन की स्पीड भी पुरानी लोकल ट्रेनों से ज्यादा होगी जहां पुरानी ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं वहीं यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी। यह ट्रेन दिल्ली को उत्तर प्रदेश के कई शहरों को जोड़ेगी।
यह भी पढ़ें : ऐतिहासिक फैसला लेने जा रहे हैं पीएम मोदी, 99% सामान हो जाएंगे सस्ते, GST में होगा ये बड़ा बदलाव