जाते जाते इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग कादर खान,बेटे को सलमान खान ने किया था लॉन्च
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और डायलॉग्स राइटर कादर खान का निधन 81 साल की उम्र में हो गया है. इससे पहले दो बार उनके निधन की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं मगर 1 जनवरी की सुबह-सुबह कादर खान के बेटे सरफराज खान ने अपने पिता के निधन की खबर मीडिया को दी. इसके बाद हर तरफ उनके निधन की खबर फैल गई और बॉलीवुड के साथ-साथ दिवंगत अभिनेता के फैंस भी शोक में डूब गए. कादर खान लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे इसलिए उनके निधन की खबरें आती रहती थीं, लेकिन उनके बेटे सरफराज ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ”पापा हमें छोड़ कर चले गए हैं, लंबी बीमारी के कारण 31 दिसंबर शाम 6 बजे (कनाडियन समय) अपनी आखिरी सांस ली. इसके साथ ही इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी के बादशाह कादर खान, उनके एक बेटे फिल्मों में काम कर चुके हैं.
इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी के बादशाह कादर खान
दिवंगत अभिनेता कादर खान मुंबई के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में मैथमैटिक्स के प्रोफेसर थे. एक प्ले के दौरान दिलीप कुमार की नजर उनके ऊपर पड़ी और फिल्में ऑफर कर दीं. साल 1970 में उन्होंने राजेश खन्ना की फिल्म दाग में पहली बार अभिनय किया और इसके बाद बॉलीवुड को लगभग 300 फिल्मों में अहम किरदार के साथ हिट फिल्में दीं. कादर खान ने कई फिल्मों में डायलॉग्स भी लिखे, जिसमें रोटी, मुकद्दर का सिकंदर, अग्निपथ, सुहाग जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में डायलॉग्स लिखे. इसके अलावा कुली, सुहाग, कुली नंबर-1, हीरो नंबर-1, आंटी नंबर-1, हम हैं कमाल के, बोल राधा बोल, साजन चले ससुराल, जुड़वा, राजा बाबू, कुंवारा, छोटे सरकार, दुल्हन हम ले जाएंगे जैसी सैकड़ों सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दिवंगत अभिनेता कादर खान अपने पीछे 10 मिलियन डॉलर यानी 70 करोड़ रुपये के करीब की दौलत छोड गए हैं.
इस संपत्ति पर उनके दोनों बेटों का अधिकार होगा और इसके अलावा भी कादर खान की कुछ प्रोपर्टी है जो मुंबई और कनाडा दोनों जगह फैली है. कादर खान के तीन बेटे सरफराज, कुद्दुश खान और शहनवाज खान हैं. इनमें से सरफराज खान बॉलीवुड एक्टर है.
सरफराज खान को सलमान ने किया था लॉन्च
42 साल के सरफराज खान कादर खान के छोटे बेटे हैं. इन्होंने सलमान खान को अपना आदर्श माना और सलमान ने उन्हें लॉन्च भी किया. सरफराज खान फिल्मों में ज्यादा तो नहीं चले लेकिन उन्होने तेरे नाम, वांटेड, रमैया वस्तावैया, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, वादा, मैंने दिल तुझको दिया, क्या यही प्यार है, हे राम, स्लमडॉग मिलेनियर जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि अब सरफराज खान फिल्मों में कम ही नजर आते हैं लेकिन फिल्म प्रोडक्शन में काम करते हैं आपको बता दें ये फिल्म प्रोडक्शन कादर खान का है जिसमें बॉलीवुड की कई फिल्में प्रोड्यूस की जा चुकी हैं.