Bollywood

कभी काले रंग की वजह से लोग उड़ाते थे मज़ाक, अब ‘सिम्बा’ में रणवीर सिंह के साथ नज़र आया ये एक्टर

इन दिनों फिल्म सिम्बा की धूम है, फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान लीड रोल में हैं और उनके काम की हर तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म में सपोर्टिंग कास्ट में एक और एक्टर है जिनका नाम सिद्धार्थ जाधव है और वो इन दिनों अपनी एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में बने हैं. सबसे खास बात ये है कि फिल्म में सिद्धार्थ जाधव एक पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं और उनका हमेशा से यही सपना था वो पुलिस में भर्ती हों. इस बात का खुलासा सिद्धार्थ ने अपने एक इंटरव्यू में किया था, सिद्धार्थ ने कई कॉमेडी शोज में भी भाग लिया और इसके अलावा कुछ डांस रिएलिटी शोज का भी हिस्सा रहे हैं. मगर एक समय था जब कभी काले रंग की वजह से लोग उड़ाते थे मज़ाक, आज वो फिल्मों में अपने खास अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं.

कभी काले रंग की वजह से लोग उड़ाते थे मज़ाक

सिद्धार्थ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने भाई के समझाने पर साल 1988 में मुंबई पुलिस में भर्ती होने आए थे लेकिन कुछ ऐसे हालात बने कि एक्टर बन गए. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआती समय में काले रंग को लेकर बहुत आलोचनाओं को झेला है. इनका असर उनकी पर्सनल लाइफ पर भी रहा. सिद्धार्थ ने अपनी स्ट्रगलिंग दिनों की बात बताते हुए कुछ बातें शेयर की. सिद्धार्थ ने तृप्ति नाम की एक लड़की को रेलवे प्लेटफॉर्म पर प्रपोज किया लेकिन उस समय तृप्ती ने उनसे कुछ भी नहीं कहा और अपना जवाब 5 सालों के बाद ‘हां’ में दिया. तृप्ति पेशे से जर्नलिस्ट हैं और उनकी मुलाकात एक प्ले के ऑडिशन के दौरान हुई थी. तृप्ति को उस प्रपोजल के बारे में सोचने में बहुत समय लगा लेकिन जब हां बोली तो दोनों ने शादी कर ली और अब दोनों की दो बेटियां भी हैं.

23 अक्टूबर, 1981 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में जन्में सिद्धार्थ जाधव इंडस्ट्री में आने से पहले अपने लुक्स की वजह से कई बार रिजेक्ट हुए. डार्क कॉम्लैक्स और दांतों के गैप की वजह से सिद्धार्थ का खूब मजाक उड़ाया जाता था. सिद्धार्थ ने बताया, ”साल 1999 में मैं पहली बार हिंदी सीरियल का ऑडिशन देने गया तो मुझे स्पॉटब्वॉय की तरह ट्रीट किया गया और मुझे वहां बैटे लोगों को पानी सर्व करने के लिए भी कहा गया था.” ”इतना ही नहीं उन लोगों ने बोला कि जाओ और ऑडिशन में बैठे सभी लोगों से बताओ कि तुम एक्टर बनना चाहते हो. मुझे लगा ये मेरे ऑडिशन का हिस्सा होगा, लेकिन ऐसा नहीं था वो लोग मुझे देखकर हंस रहे थे. वे मेरे लुक्स और आवाज का मजाक बनाते थे, मेरी बहुत इंसल्ट हुई और इस घटना के बाद मैं पूरी रात रोता रहा.”

सिद्धार्थ ने बताया कि बचपन से ही लोग उनके दांत, आवाज और बाल का मजाक बनाते थे. इसके लिए वो अपने माता-पिता को कोसते थे लेकिन उस समय उनके भाई ने उन्हें प्रोत्साहित किया और तब उन्होंने मराठी थिएटर में काम करना शुरु किया, जहां सिद्धार्थ का कॉन्फिडेंस बढ़ा. इसके बाद सिद्धार्ध ने कई मराठी सीरियल और फिल्मों में काम करने का मौका मिला. सिद्धार्थ जाधव ने सोनी चैनल के कॉमेडी सर्कस में भी काम किया और फिर गोलमाल फन अनलिमिटेड से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. कुछ फिल्मों में छोटे किरदार निभाए इसके बाद गोलमाल रिटर्नस और अब सिम्बा में सिद्धार्थ जाधव ने अपना जलवा बिखेरा.

Back to top button