Interesting

इस हैंडसम एक्टर की बेटी है तैमूर से भी ज्यादा क्यूट, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

सोशल मीडिया पर सिर्फ स्टार ही नहीं बल्कि कि उनके बच्चे भी ट्रेंड करते हैं। बड़े स्टार किड जहां पर्दे पर डेब्यू की तैयारी में हैं वहीं छोटे स्टार किड अपनी क्यूट हरकतों से सोशल मीडिया पर राज कर रहे हैं। हाल ही में फवाद खान की बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं। फवाद की यह फोटो उनके फैन पेज पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वह अपनी बेटी के बगल में बैठे हैं। उनकी बेटी की क्यूटनेस देखते ही बन रही है।

फवाद की बेटी है क्यूट

फिल्म खूबसूरत से भारतीय लोगों के दिल पर राज करने वाले फवाद खान लड़कियों के दिल में कुछ खास जगह रखते हैं। उनके गुड लुक्स की लड़कियां दीवानी हैं। अब उनका ही चार्म उनकी प्यारी सी बेटी में भी देखने को मल रहा है। तस्वीर से ऐसा लग रहा है कि फवाद अपनी बेटी के साथ किसी रेस्टोरेंट में बैठे हैं और उनकी बेटी वहं के माहौल का आनंद ले रही हैं। उनके चेहरे पर एक बड़ी सी क्यूट सी स्माइल है औऱ फवाद का पूरा ध्यान अपनी बेटी पर है।

 

View this post on Instagram

 

Aww❤️

A post shared by Fawad Afzal Khan {F.A.K.O} (@fawad.afzal.khan.ofc) on

बता दें कि फवाद को लाइमलाइट उस वक्त से ही मिलने लगी थी जिस वक्त वह पाकिस्तानी शो जिंदगी गुलजार है में नजर आते थे। इसके बाद से उन्होंने खूबसूरत और कपूर एंड संस में काम किया औऱ लोगों के दिल में फवाद के लिए जगह बनती गईं। हालांकि ऊरी अटैक के बाद हालात बदल गए औऱ पाकिस्तान कलाकारों का इंडिया में काम करना बैन कर दिया गया। इसी विवाद के बीच उनकी फिल्म ए दिल है मुश्किल में उनके कई सारे सीन काट दिए गए थे।

सोनम को भी पसंद हैं फवाद

हालांकि भारतीय लोग और भारतीय सेलिब्रिटीज भी फवाद खान को बहुत पसंद करते हैं।हाल ही में करण जौहर के चैट शो में सोनम कपूर ने फवाद खान का नाम लिया था। सोनम का कहना था कि स्क्रीन पर उनकी जोड़ी फवाद के साथ बहुत जंचती है। फिल्म खूबसूरत में दोनों ने एक साथ काम किया था और दोनों की जोड़ी दर्शकों को बहुत एंटरटेन की थी।

जहां तक काम की बात है तो फवाद खान जल्द ही फिल्म मौला जट्ट-2 में काम करते नजर आएंगे। यह फिल्म 1979 में रिलीज हुई यूनुस मलिक की फिल्म मौला जट्ट की रीमेक है। इसके निर्माता और निर्देशक बिलाल लशरी है। चूंकि फिल्म में फवाद खान हैं तो फिल्म के अच्छा प्रदर्शन करने के आसार काफी ज्यादा हैं।

फैन ने जताई थी दीवानगी

फवाद खान अपने डैशिंग लुक और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उनपर मरने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। एक बार एक फैन ने फवाद खान के नाम एक खत लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था  सरहद पार आपकी एक ऐसी फैन है जो आपके हुनर और स्किल के साथ साथ आपके लुक्स , स्टाइल और सादगी पर मरती है। इस फैन के लए जात धर्म की कोई दीवार नही है। उन फैन मोहतरमा का कहना था कि दोनों देशों में भले ही तकरार हो, लेकिन उनके प्यार की कोई सरहद नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा था कि वह उनके शो के दिनों से उन्हें बहुत पसंद करती आ रही हैं और हमेशा करेंगी।

यह भी पढ़ें

Back to top button