Interesting

आपकी सबसे छोटी ऊंगली खोल देगी कई सारे राज, जानें क्या कहती है आपकी पिंकी फिंगर

भारत में लोगों को अपना भविष्य जानने में बहुत दिलचस्पी होती है। यहां तक की अपने ही नेचर औऱ अपनी ही बातों को उन्हें दूसरों से जानने का बहुत मन करता है। ऐसे में बहुत से लोग हैं जो हस्त विद् का ज्ञान जानने वालों के पास जाते हैं। वह लोग जो हाथ की रेखा देखकर आपके बारे में बताते हैं। इसमें कई बार आपके भविष्य को लेकर जानकारी तो कई बार आपकी पर्सनालिटी की बातें छिपी होती हैं। लोगों को अपनी हथेली की रेखाओं में दिलचस्पी होती है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आज हम आपको बतात हैं आपके पिंकी फिंगर यानी की सबसे छोटे फिंगर से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें।

छोटी ऊंगली में छिपे हैं राज

पिंकी फिंगर जिसे आम भाषा में लोग छोटी ऊंगली या कानी ऊंगली भी कहते हैं। इस छोटी से ऊंगली में आपके कई सारे राज जुड़े होते हैं। यह आपके रिलेशनशिप के हैंडल करने के तरीके और आपके पर्सानिलीटी के कई सारे राज खोल देते हैं। आम तौर पर इसके तीन तरीके हैं जिसे आपके छोटी ऊंगली से आपकी पर्सनालिटी का पता चलता है। इन्हें तीन भाग A B C बांटा गया है।

TYPE A

अगर आपकी पिंकी फिंगर यानी सबसे छोटी ऊंगली आपकी बगल वाली ऊंगली की फिंगर लाइन स शुरु होती है तो आप टाइप A में आते हैं। इस तरह के लोग थोड़ा ज्यादा सिक्योर और रिजर्व रहना पसंद करते हैं। इसका मतलब यह है कि उन्हें लोगों से घूलना मिलना थोड़ा कम पसंद होता है। ऐसे लोग अपना बारे में जल्दी बातें किसी और को पता नहीं लगने देते हैं। खासकर अगर वह किसी अजनबी के साथ हैं तो दूरी बनाएं रखना ही बेहतर समझते हैं। यह लोग अंदर तो बहुत आत्म निर्भर होते हैं।

ऐसे लोगों के लिए ईमानदारी ही सबकुछ होती है और बेईमानी इन्हें कत्तई पसंद नहीं। यह लोग अपने लोगों के लिए दिल खोलकर प्यार और अपना पन जताते हैं और उम्मीद करते हे कि उनके साथ भी वैसा किया जाए। अगर लोगो इन्हें अच्छे से ना जानें तो इन्हें घमंडी समझ सकते हैं। ऐसे लोग उन लोगों के साथ ज्यादा घुलमिल कर रहना पसंद करते हैं जिन्हें वह अच्छे से जानते हैं।

TYPE B

अगर आपकी पिंकी फिंगर आपकी बगल वाली फिंगर यानी ऊंगली से थोड़ी बड़ी है तो आपकी पर्सनालिटी कटैगरी बी में आती है। ऐसे लोग अपने दोस्तों से सच्ची मित्रता निभाते हैं। जब उनकी गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड बनता है तो वह उसी को अपनी पूरी दुनिया बना लेते हैं। ऐसे लोग हमेशा अपने लवर से जुड़े रहना चाहते हैं और दिल की गहराइयों तक उनसे प्रेम करते हैं। ऐसे लोग जल्दी खुद को दूसरों के सामने खुलकर नहीं लाते, लेकिन मन ही मन अपने सोलमेट की तलाश करते रहते हैं।

टाइप बी वाले लोग हर चीजों में खुद को समर्पित रखते हैं। चाहे फिर वह पढ़ाई हो, जॉब हो, परिवार हो या फिर प्यार। एक लक्ष्य लेकर जीवन में चलते हैं और अपना पूरा फोकस उसी पर रखते हैं। कुल मिलाकर ऐसे लोग काफी शांत और ठंडे दिमाग वाले होते हैं और विषम परिस्थितियों में भी शांत रहते हैं।

TYPE C

अगर आपकी पिंकी फिंगर आपकी बगल वाली ऊंगली से छोटी है तो इससे आप कटैगरी सी में आते हैं। ऐसे लोग काफी सक्रारात्मक और जिंदादिल लोग होते हैं जिन्हे नकारात्मकता छू भी नहीं सकती। ऐसे लोग जल्दी माफ भी कर देते हैं और बातों को भूल भी जाते हैं क्योंकि यह ज्यादा देर तक नाराज नहीं रह सकते। कभी कभी ऐसे लोग आत्मकेंद्रित हो जाते है। हालांकि किसी भी तरह की बहस से यह जल्दी निकल आते हैं अगर एक बार यह पता लग जाए कि वह सही हैं। वहीं अगर रिश्ते बिगड़ रहे हों तो माफी मांगने में सबसे आगे रहते हैं।

बाहर की दुनिया में ऐसे लोग काफी चुलबुले नेचर के दिखते हैं, लेकिन इनके अंदर के भाव काफी हद तक दबे रहते हैं। दूसरे लोग इन लोगों के आदर्शों का सम्मान करते हैं। टाइप सी वाले लोग जा पहचान वाले लोगों के बीच सुरक्षित महसूस करते हैं। हालांकि अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर कुछ करने से एक दूसरा ही व्यक्तित्व बाहर निकल कर आ सकता है।

यह भी पढ़ें

Back to top button