Bollywood

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने डूबते करियर में दिखाया अपना बोल्ड अंदाज, तीसरे नंबर वाली हैं सबसे उम्रदराज

ऐसा माना जाता है कि बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस का ज्यादा लंबा करियर नहीं होता है फिर भी वो अपना बेस्ट देने की कोशिश करती है. पहले की एक्ट्रेसेस में खूबसूरती देखी जाती थी और वो साड़ी में भी हॉट लगने लगती थीं लेकिन आज के समय एक्ट्रेस खूबसूरत हो ना हो लेकिन उसमें बोल्डनेस दिखाने की हिम्मत जरूर होनी चाहिए. आज की फिल्मों हर एक्ट्रेस खुलेपन में जीती हैं और इसी में रहने पर विश्वास करती हैं. अक्सर देखा जाता है कि बॉलीवुड में नये कलाकार फेमस होने के लिए शुरु में बोल्ड कंटेंट का ही सहारा लेती हैं उनकी फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्मों में अश्लील सीन या संवाद देकर ही होती है मगर बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने डूबते करियर में दिखाया अपना बोल्ड अंदाज, ये सभी एक्ट्रेसेस ने अपने करियर में एक से बढकर एक फिल्मों में काम किया है.

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने डूबते करियर में दिखाया अपना बोल्ड अंदाज

जहां आज की एक्ट्रेसेस अपना करियर बनाने के लिए बोल्ड सीन देती हैं वहीं बॉलीवुड इन एक्ट्रेसेस ने अपने डूबते करियर को बचाने के लिए बोल्ड सीन दिए. इनमें से कुछ तो उबर गईं लेकिन कुछ ने फिल्मों से दूरी बना ली.

रानी मुखर्जी

फिल्म मर्दानी और हिचकी जैसी सेल्फ मेड फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का करियर भी एक समय दम तोड़ रहा था. साल 2000 में फिल्म हे राम में रानी ने कमल हासन के साथ जमकर बोल्ड सीन दिए और इन सीन पर बहुत बवाल भी हुआ था क्योंकि फिल्म का नाम हे राम था और सीन बहुत ज्यादा गंदे थे. रानी ने तब सफाई दी कि उन्हें फिल्में नहीं मिल रहीं और वो स्क्रिप्ट की डिमांड थी.

तब्बू

फिल्म गोलमाल-4 और अंधाधुन जैसी सफल फिल्मों में नजर आने वाली तब्बू ने साल 2003 में जब अपने करियर को दम तोड़ते देखा तब उन्होंने बोल्ड सीन दिए. तब्बू ने एक तमिल फिल्म राजा लिलाई में बहुत ज्यादा रोमांटिक सीन दिया उस समय तब्बू 35 साल की थीं और उन्हें फिल्में नहीं मिल रही थीं.

रेखा

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा 64 साल की हैं और साल 1996 में इन्होंने फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में अपनी उम्र से करीब 20 साल छोटे एक्टर अक्षय कुमार के साथ जमकर बोल्ड सीन दिए उस समय रेखा की उम्र लगभग 42 साल थी. इसके पहले भी रेखा ने कामसूत्र, आस्था, उत्सव जैसी फिल्मों में बोल्ड सीन दिए हैं. हालांकि रेखा ने इंडस्ट्री में खून भरी मांग, सिलसिला, फूल बने अंगारे, उमराव जान, मुकद्दर का सिकंदर, सुहाग, कोई मिल गया, कृष, खूबसूरत, बीवी हो तो ऐसी, संसार और जानी दुश्मन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

रवीना टंडन

90 के दशक में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन ने मोहरा, दिलवाले, अंदाज अपना-अपना, दुल्हे राजा, बारूद, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, जिद्दी, सत्या, लाडला और घरवाली-बाहरवाली जैसी पॉपुलर फिल्मों में काम किया है. अब ये फिल्मों में नजर नहीं आती लेकिन 38 साल की उम्र में जब उनका करियर खत्म होने की कगार पर था तब इन्होंने अभिनेता चिरंजीवी के साथ कुछ बोल्ड सीन दिए लेकिन वो काम नहीं आ पाए.

Back to top button