एक्टिंग नहीं बल्कि ओवर एक्टिंग के बादशाह हैं ये 5 अभिनेता, नाम जानकर आप भी कहेंगे यही बात
भारतीय सिनेमा में बॉलीवुड के बाद अगर कोई फिल्म इंडस्ट्री ज्यादा कारोबार करती है तो वो साउथ इंडियन फिल्में हैं जिनका हर कोई दीवाना होता है, वहां की फिल्मों में कहानी भी होती है. इन फिल्मों में एक्शन सीन इतने भयंकर होते हैं जो दर्शकों के दिमाग के ऊपर से निकल जाती हैं. मगर फिर भी उन फाइट सीन को देखकर लोग खुश होते हैं और तालियां बजाते हैं. साउथ की फिल्में लोग उनके एक्शन की वजह से ही देखते हैं क्योंकि हीरो दिखने में जैसा भी हो डायलॉग्स और एक्शन सीन ही उन्हें लाजवाब बनाते हैं. अब साउथ के कुछ एक्टर्स ऐसी एक्टिंग करते हैं जो ओवर हो जाती है. एक्टिंग नहीं बल्कि ओवर एक्टिंग के बादशाह हैं ये 5 अभिनेता, फिर भी साउथ में इनका बोलबाला है.
एक्टिंग नहीं बल्कि ओवर एक्टिंग के बादशाह हैं ये 5 अभिनेता
रवि तेजा
रवि तेजा को साउथ का अक्षय कुमार कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि रवि फिल्मों में एक्शन, रोमांस , कॉमेडी और सबसे ज्यादा देश के प्रति सक्रिय रहने वाली फिल्मों में काम करते हैं. रवि तेजा का एक्शन सीन कोई भी देख लेगा तो वो फनी लगता ही है साथ में आपको लगेगा कि इनकी फिल्म में सिर्फ एक्शन ही है जिसके सहारे इनकी फिल्में हिट हो पाती हैं. उस एक्शन सीन में रवि इतनी ओवरएक्टिंग करते हैं कि आपको उन्हें देखते-देखते ऊबन होने लगेगी.
दग्गुबती वेंकटेश
इस लिस्ट में दूसरा नाम दग्गुबती वेकटेश का आता है जिन्होंने साउथ सिनेमा के अलावा बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया है. इनकी एक्टिंग इतनी ओवर होती है कि इन्हें बहुत ही कम लोगों ने पसंद किया. इनकी ज्यादातर फिल्मों में इमोशन बहुत होते हैं और इमोशन भी कुछ ऐसा दिखता है जिसमें बहुत कम ही लोग होंगे जो इमोशनल हो जाते हों. एक्शन सीन भी इनके लोग कम ही पसंद करते हैं.
पवन कल्याण
साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर पवन कल्याण इन दिनों राजनीति में जुटे हुए हैं लेकिन फिल्मों में भी इन्होंने बहुत से अहम किरदार निभाए हैं. मगर इस लिस्ट में पवन का नाम तीसरे नंबर पर आता है और इन्हें ओवर एक्टिंग का उस्ताद कहा जाता है अगर आपने इनकी एक भी फिल्म देखी होगी तो आप समझ ही गए होंगे कि हम क्या कहना चाह रहे हैं.
अजीत कुमार
साउथ सिनेमा में अजीत कुमार की फिल्मों का डंका बजता है और इनकी फैन फोलॉविंग भी बहुत ज्यादा है. अजीत का अलग ही अंदाज है और उनके एक्शन सीन के लोग कायल हैं फिर भी अजीत की जबरदस्त एक्टिंग में भी कहीं ना कहीं गलती निकल ही आती है. हम आपको इनकी एक फिल्म वेवगम के बारे में बताएंगे जिसमें इन्हें बहुत ज्यादा ओवर एक्टिंग की है.
नंदापुरी बालकृष्ण
हमारी इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर नंदापुरी बालकृष्ण आते हैं जो साउथ की कई फिल्मों में आपको नजर आ जाएंगे. बालकृष्ण भी बाकी की तरह बहुत ज्यादा ओवर एक्टिंग करते हैं जो कभी-कभी दर्शकों को हजम नहीं हो पाती और इनकी ज्यादा तर फिल्मों का फीडबैक बकवास ही आता है.