Bollywood

सारा अली खान से भी ज्यादा खूबसूरत थी उनकी नानी, लेकिन लोग उन्हें देखते ही डर से कांपने लगते थे

सारा अली खान बॉलीवुड की अगली सेंसेशन बन गयी हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. दर्शकों ने इस फिल्म में सारा के अभिनय को बहुत पसंद किया और उन्हें एक्टिंग के लिए दर्शकों की तरफ से हरी झंडी भी मिल गयी. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हैं. कुछ ही दिनों में सारा की दूसरी फिल्म ‘सिंबा’ रिलीज़ होने जा रही है. वह आजकल जोरो-शोरों से इस फिल्म की प्रमोशन में जुटी हैं. फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, फिल्म में रणवीर सिंह सारा अली खान के हीरो हैं. लोगों ने अभी से कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि फिल्म हिट साबित हो सकती है. सारा अली खान को खूबसूरती विरासत में मिली है. वह दिखने में जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही दिल की भी अच्छी हैं. वह अपने सभी इंटरव्यूज जिस सादगी से देती हैं वह लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है. लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि सारा पहली ऐसी स्टार किड हैं जिनमें घमंड बिलकुल भी नहीं है और जो अभिनेत्री बनने के लायक हैं. खैर, इस बात से तो हम भी इत्तेफ़ाक रखते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको सारा की नानी रुखसाना सुल्ताना के बारे में बताने जा रहे हैं. रुखसाना सुल्ताना की बेटी हैं अमृता सिंह.

सारा से ज्यादा खूबसूरत थीं उनकी नानी

बता दें, सारा की नानी रुखसाना सुल्ताना दिखने में बेहद सुंदर थीं. सारा को ये खूबसूरती उनकी नानी से विरासत में मिली है. कहा जाता है कि रुखसाना को देखते ही लोग डर से कांपने लगते थे. उनके इस डर की वजह आपातकाल के दौरान चलाया गया नसबंदी कार्यक्रम था. वह इमरजेंसी के दौरान संजय गांधी द्वारा चलाये गए नसबंदी कैम्प का प्रमुख हिस्सा थीं. दरअसल, 1975 से लेकर 1977 तक देश में इमरजेंसी लगी थी और इसी दौरान नसबंदी कैम्प चलाया गया था.

संजय गांधी को उस दौरान पुरानी दिल्ली के मुसलमानों को नसबंदी करवाने के लिए राजी करने का जिम्मा सौंपा गया था. परिवार नियोजन के मकसद से नसबंदी का रास्ता अपनाया गया था. उनके अनुसार देश के विकास के लिए बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकना जरूरी था. इस नसबंदी की वजह से पुरानी दिल्ली के लोगों में जागरूकता से ज्यादा डर फैल गया था.

जबरदस्ती कर दी जाती थी नसबंदी

18 साल के जवान लोगों से लेकर 80 साल के बुजुर्गों की जबरदस्ती नसबंदी कर दी जाती थी. इतना ही नहीं शादीशुदा लोगों की भी नसबंदी कर दी जाती थी. इसलिए वहां के लोग रुखसाना सुल्ताना को देखते ही डर जाते थे. लेकिन बीजेपी की सरकार आते ही रुखसाना ख़बरों से दूर हो गईं. रुखसाना ने शविंदर सिंह से शादी की जो खुशवंत सिंह के भतीजे थे. अमृता सिंह रुखसाना और शविंदर सिंह की बेटी हैं.

पढ़ें एक बेहतरीन एक्टर हैं सारा अली खान लेकिन इस काम को करने में हैं फेल

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button