Bollywood

बिग बॉस 12: हिना ने दबवाएं दीपक ठाकुर से पैर तो सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बिग बॉस सीजन 12 को खत्म होने में कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है और ऐसे में शो मेकर्स दर्शकों के लिए शो को और खास बनाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं और ऐसे में शो मेकर्स ने बिग बॉस के घर को एक होटल में तब्दील कर दिया है। हम आपको अपनी एक रिपोर्ट में बता चुके हैं कि बिग बॉस के घर में हिना खान ने एंट्री की और घर वालों को एक से बढ़कर एक टॉस्क दिए।

बता दें कि हिना ने सबसे ज्यादा दीपक ठाकुर को टॉस्क दिए जो काफी टफ भी थे, पहले तो हिना ने दीपक ठाकुर को कपड़े उतारकर स्वीमिंग पूल में जाकर गाना गाने को कहा वहीं दीपक का गाना हिना को पसंद भी नहीं आया, इसके बाद हिना ने दीपक को उनकी आधी दाढी शेव करने को कहा। बात तब आगे बढ़ गई जब हिना ने दीपक से अपने पैर दबवाए।

बता दें कि ये सब एक टॉस्क के चलते किया गया, यहां आपको बता दें कि इस सीजन में दीपक ने हिना खान के बारे में बहुत बुरा भला कहा है कि वो पिछले सीजन में किस तरह से गेम खेलती थीं और शायद हिना को दीपक की ये बातें अच्छी नहीं लगी और टॉस्क की आढ़ में हिना उनसे ये काम करवा रही है। बता दें कि हिना का दीपक से कराया गया ये काम लोगों को पसंद नहीं आया और लोगों ने हिना खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू हो गया है। किसी ने हिना के इस व्यवहार पर गुस्सा दिखाया तो किसी ने कबा कि दीपक को लेकर हिना का रवैया बेहद खराब और शर्मनाक था। कुल मिलाकर लोगों ने हिना खान की सोशल मीडिया पर जमकर धज्जियां उड़ाई और दीपक के टॉस्क को लेकर किए गए जज्बे को पसंद भी किया। आप भी देखिए हिना को लोगों ने किस तरह से किया ट्रोल –

Back to top button