Bollywood

फिल्मों में आज तक नहीं दिया किया बोल्ड सीन, फिर कर लिया बॉलीवुड से किनारा

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड में फिल्म अब के बरस से डेब्यू करने वाली अमृता राव ने जब से बॉलीवुड में कदम रखा तब से वो अपनी सादगी के लिए जानी जाती रही हैं। स्वभाव से बहुत शांत दिखने वाली अमृता सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी वैसी ही हैं। हालांकि अमृता ने अपने करियर की शुरूआत साल 2002 में की थी लेकिन वो सबसे पहले निकलकर आई फिल्म इश्क-विश्क प्यार व्यार से, कॉलेज की लड़की का किरदार निभाने वाली अमृता बॉलीवुड में अपनी मासूमियत के लिए जानी जाती हैं। इसके बाद अमृता ने विवाह जैसी फिल्मों मे किरदार निभाया, ये फिल्म अमृता के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई इस फिल्म में अमृता को काफी सराहा गया था। लेकिन अमृता ज्यादा दिन तक बॉलीवुड में टिकी नहीं और कुछ फिल्मों के सफल होने के बाद भी उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।

आज के समय में बॉलीवुड फिल्मों में बोल्डनेस काफी बढ़ गई है, और आज के समय में कोई भी ऐक्ट्रेस किसिंग और बोल्ड सीन देने से परहेज नहीं करती है लेकिन अमृता के बारे में एक बात ऐसी है जिसे शायद ही आप जानते हों। दरअसल फिल्मों को करने और अपने करियर में कुछ अच्छी फिल्मों में काम करने के बावजूद भी अमृता ने एक काम है जो कभी फिल्मों में नहीं किया और वो है किसिंग या कोई भी बोल्ड सीन। अमृता को हमेशा ही इंटिमेट सीन और किसिंग सीनों से दिक्कत दी जिस वजह से अगर उनकी सभी फिल्मों में नजर डालें तो उनकी किसी भी फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं दिखता है और शायद यही वजह भी है कि अमृता ने फिल्मों से दूरी बना ली।

हाल ही में अमृता की कुछ पिक्स सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं जिसमें वो अपने पति के साथ दिख रही हैं। बता दें कि अमृता ने साल 2016 में फेमस रेडियो जॉकी अनमोल से शादी कर ली थी और शादी के बाद फिल्मों से पूरी तरह से दूरी बना ली। अमृता और अनमोल दोनों ही मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं लेकिन इस बार वो मीडिया की नजरों से बच नहीं पाए और कैमरों में कैद हो गए, बता दें कि अनमोल और अमृता ने बकायदा फोटोशूट करवाया, दोनों ने ही व्हाइट कलर के कपड़े पहन रखे थे। देखें तस्वीरें-

 

View this post on Instagram

 

Outfit by – @leela_official Jewellery by – @minerali_store Styled by @ekta_shah Makeup and hair by @makeupandhairbynehaseehra

A post shared by AMRITA RAO (@amrita_rao_insta) on

 

View this post on Instagram

 

Wedding Season ..Whats your look? #weddingseason #attending #winter and #flowers #papadontpreach @papadontpreachbyshubhika

A post shared by AMRITA RAO (@amrita_rao_insta) on

 

View this post on Instagram

 

NO #Retakes on the Ramp.. #Pure #Live #excitement

A post shared by AMRITA RAO (@amrita_rao_insta) on

Back to top button