Bollywood

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने आज तक किया है KISS से परहेज, बाहुबली की ये एक्ट्रेस भी है शामिल

आजकल लोग कहते हैं फिल्मों में Kiss Scene के बिना कुछ भी करना या कहना बेकार होता है लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस इसे करने से आज भी परहेज करती हैं. उनके अनुसार फिल्मों में कंटेंट जरूरी होता है किस सीन करना किसी भी फिल्म की प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए और इस रूल को बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस फॉलो करती हैं. 80 से 90 के दशक में फिल्मों में इंटिमेट सीन और अश्लील कंटेंट बहुत आम रहा है और फिल्म इसी के नाम पर चली भी खूब है लेकिन जमाना बदल चुका है और समय के साथ एक्ट्रेसेस भी अपनी मर्जी चलाने में पीछे नहीं हटतीं. बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने आज तक किया है KISS से परहेज, इन्हें ऐसे सीन देकर फिल्म चलाना पसंद नहीं और ये एक्ट्रेसेस हिट भी हैं.

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने आज तक किया है KISS से परहेज

एक समय था जब हीरो हीरोइन का किस सीन पर्दे पर दिखाया जाता था तो ज्यादातर एक्ट्रेसेस को पसंद नहीं आता था लेकिन वो शुरुआती दिनों में बोल नहीं पाती थीं. मगर समय के साथ-साथ एक्ट्रेसेस में इतनी हिम्मत है कि गलत सीन पर कुछ एक्ट्रेसेस बोलने भी लगी हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जो पर्दे पर किस सीन नहीं देती हैं.

सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस हैं लेकिन आज तक इन्हें Kiss सीन की बैसाखी को सहारा नहीं बनाया. सोनाक्षी ने सलमान की फिल्म दबंग से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद आर..राजकुमार, अकीरा, राउडी राठौर और दबंग-2 जैसी सफल फिल्मों में काम किया है.

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी का ग्लैमर भी 90 के दशक में कुछ कम नही रहा है. इन्होंने एक से बढ़कर एक हॉट सीन नहीं दिए हैं. ये बात सोचने वाली है लेकिन इन्होंने हीरो को अक्सर अपनी अदाओं से पटाया है ना कि किस सीन के जरिए. शिल्पा ने तू चोर मैं सिपाही, बाजीगर, छोटे सरकार जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया है.

हंसिका मोटवानी

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने साउथ की भी बहुत सारी फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड में इन्होंने आपका सुरूर और अपना सपना मनी-मनी में अभिनय किया लेकिन किस सीन आज तक ना बॉलीवुड में दिया और ना ही साउथ की किसी फिल्म में दिया.

तमन्ना भाटिया

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की दमदार एक्ट्रेस को भी किस सीन का मोहताज नहीं रहना पड़ा. इन्होंने बाहुबली जैसी बड़ी फिल्मों में अहम भूमिका निभाई लेकिन किस सीन को कभी प्राथमिकता नहीं दी. तमन्ना ने बॉलीवुड में एंटरटेनमेंट,

Back to top button