Relationships

अगर डेट पर जाने से करना चाहते हैं और सामने वाले को ना लगे बुरा तो अपनाए ये तरीके

न्यूज़ट्रेंड वेब डेस्क: प्यार एक ऐसा इमोशन है जो किसी को भी हो सकता है और उसमें कोई बुराई भी नहीं हैं, बात आज की जनरेशन और समय की करें तो इस टाइम पर डेट पर जाना और एक फैशन ट्रेंड की तरह चल गया है। किसी को पसंद करना और उसको डेट पर लेकर जाना नार्मल सी बात है, एक-दूसरे को जानने के लिए डेटिंग करना जरूरी होता है तभी आप एक-दूसरे के स्वभाव के बारे में जान पाएंगे। लेकिन दिक्कत तब आती है कि आप किसी के साथ डेट पर जाना नहीं चाहते तो उसको मना कैंसे करें क्योंकि डायरेक्ट मना कर देने से सामने वाले को बुरा लग सकता है। तब आप असमंजस में पड़ जाते हैं। तो आज हम आपको बताते हैं कि आप किन बहानों के चलते डेट पर जाने से मना कर सकते हैं।

ऐसे करें डेट पर जाने से मना

आजकल सोशल मीडिया के जरिए अक्सर नए दोस्त बन जाते हैं और उनसे बातें भी होती हैं उनसे बातें करना पसंद भी होता है लेकिन अचानक ही वो दोस्त आपको डेट पर जाने के लिए पूछ लेता है ऐसे में आप असमंजस में पड़ जाते हैं क्योंकी आप डेट पर जाने के लिए कंफर्टेबल नहीं होते हैं। लेकिन आप अपने दोस्त को सीधे मना भी नहीं  कर सकते क्योंकि इससे आपके दोस्त को बुरा लग सकता है। तो आज हम आपको बताते हैं कि बिना दिल दुखाए आप अपने दोस्त को डेट पर जाने के लिए कैसे मना कर सकते हैं।

मार सकते हैं ये बहाने

  • घर में मेंहमान आए हुए हैं जिस वजह से आप बाहर नहीं निकल सकते हैं।
  • दोस्तों के साथ हो सकता है कोई प्लेन।
  • किसी दोस्त की बर्थ डे पार्टी में जा सकते हैं आप।
  • बना सकते हैं पढ़ाई का बहाना।
  • अगर आप वर्किंग हैं तो बता दें कि ऑफिस के काम से नहीं मिल रही है फुरसत, फ्री होते ही करेंगी प्लैन।
  • आप उनको यकीन दिलाएं की समय मिलते ही आप खुद से करेंगे डेट प्लैन।
  • तबीयत खराब होने का कर सकते हैं बहाना।
  • उनको यकीन दिलाएं कि ऐसा नहीं हैं कि आपकी जाने की इच्छा नहीं हैं बस बिजी होने के चलते अभी आप उनके साथ जा नहीं पा रहे हैं।

Back to top button